WWE SmackDown 1000: 5 बड़ी चीजें जिसे WWE ने इशारों-इशारों में बता दिया

The Animal make things personal

स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड का शानदार समापन हो चुका है। फैंस को जैसे धमाकेदार शो की उम्मीद थी स्मैकडाउन लाइव का ये एपिसोड बिल्कुल वैसा ही रहा। शो के दौरान कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने वापसी की तो वहीं हमें कई शानदार मुकाबले भी देखने को मिले।

Ad

WWE ने स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में जहां 4 साल बाद बतिस्ता ने WWE ने रिंग में वापसी की तो वहीं अंडरटेकर भी एक शानदार सैगमेंट में नज़र आए। इसके अलावा स्मैकडाउन के इस ऐतिहासिक एपिसोड में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाइंग मुकाबले भी देखने को मिले।

कुल मिलाकर देखा जाए तो स्मैकडाउन लाइव का यह 1000वां एपिसोड काफी शानदार रहा। हालांकि इस एपिसोड के दौरान के WWE ने कई बड़ी चीजों को इशारों ही इशारों में बता दिया जिसपर शायद फैंस का ध्यान नहीं गया होगा। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 5 बड़ी चीजों के बारे में जिसे WWE ने स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड में इशारों ही इशारों में बता दिया।


विंस मैकमैहन जानते हैं कि कंपनी के इतिहास में आर ट्रुथ ऐसे टैलेंट हैं जिनका यूज सबसे कम किया गया है

What a way to start things off

स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड में ट्रूथ टीवी सैगमेंट काफी शानदार रहा। इस सैगमेंट के दौरान आर ट्रूथ और कार्मेला एक साथ नज़र आए जहां वह फैंस का मनोरंजन कर रहे थे। इसके बाद इस सैगमेंट में स्टेफनी मैकमैहन, शेन मैकमैहन और विंस मैकमैहन भी शामिल हुए। फैंस ट्रूथ टीवी को लेकर लगातार चैंट्स कर रहे है।

Ad

इस दौरान विंस मैकमैहन ने कहा कि आर ट्रूथ और कार्मेला के लिए बोलते हुए कहा कि ये दोनों सभी का मनोरंजन कर रहे हैं लेकिन कोई भी इनकी बात नहीं कर रहा है। विंस की इन बातों से ऐसा लग रहा था कि जैसे वह अच्छी तरह से जानते हैं कि आर ट्रूथ के टैलेंट को कंपनी में यूज सही तरीके नहीं किया गया।

youtube-cover
Ad

चैंपियन के रूप में बैकी लिंच जैसी सुपरस्टार्स WWE में अभी तक नहीं है

What a way to promote Becky

स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड में ऐज, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर एक साथ शामिल हुईं। इस सैगमेंट के दौरान बैकी लिंच को काफी प्रभावशाली दिखाया गया है। इस सैगमेंट के दौरान बेकी ने अपनी सफलता और खुद से प्यार समेत कई बातें की।

Ad

इस सैगमेंट के दौरान बेकी ने एज से भी काफी बातें की लेकिन आखिर में बेकी ने एज को रिंग से बाहर जाने को कह दिया। इसके बाद शार्लेट फ्लेयर और बेकी के बीच कहासुनी होती है और दोनों फिमेल सुपरस्टार्स फिउड शुरू कर देती हैं।

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस तरह से चैंपियन के रूप में बैकी लिंच का शानदार सफर चल रहा है उस तरह से अभी तक WWE में कोई भी फिमेल सुपरस्टार नहीं हुई है जिनका बेकी लिंच की तरह चैंपियन के रूप में इतना दबदबा रहा हो।

youtube-cover
Ad

रैसलमेनिया 35 में बतिस्ता बनाम ट्रिपल एच का मुकाबला होगा?

Blockbuster waiting to happen

स्मैकडाउन लाइव के ऐतिहासिक 1000वें एपिसोड में अगर फैंस को किसी चीज का बेसब्री से इंतजार था तो वह था बतिस्ता की वापसी और एवोल्यूशन का रियूनियन। स्मैकडाउन लाइव के इस ऐतिहासिक एपिसोड में बतिस्ता ने लगभग 4 साल बाद WWE में वापसी की और फैंस को एवोल्यूशन का रियूनियन देखने को मिला।

Ad

हालांकि खास बात यह रही कि बतिस्ता ने वापसी करते हुए ट्रिपल एच को कई ऐसी बातें कहीं जिससे ट्रिपल एच का पारा चढ़ गया। एक तरह से बतिस्ता वापसी करते हुए ट्रिपल एच की बेइज्जती की। इस दौरान WWE रिंग में माहौल देखने लायक था।

बतिस्ता और ट्रिपल एच एक दूसरे को घूरते हैं। ऐसा लग रहा था कि शायद हमें इनके बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन हमारे ख्याल से WWE ने रैसलमेनिया 35 के लिए इस मुकाबले को बचा कर रखा है। हमें लगता है कि रैसलमेनिया 35 में इनके मुकाबले के लिए WWE ने शुरूआत कर दी है।

youtube-cover
Ad

डी-जनरेशन एक्स के साथ फिउड में अंडरटेकर हमेशा हील के रूप में थे

Rest in peace

इसमें कोई शक नहीं है कि द अंडरटेकर WWE के सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक हैं। द अंडरटेकर जब भी रिंग में आते हैं तब-तब फैंस को एक शानदार चीज देखने को मिलती है। वर्तमान समय में पार्ट टाइमर के रूप में अंडरटेकर कुछ ही मौको पर रैसलिंग करते नज़र आते हैं। फिलहाल वह शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच के साथ फिउड में शामिल हैं।

Ad

स्मैकडाइन लाइव के 1000वें एपिसोड में अंडरटेकर ने एक शानदार प्रोमो कट किया। इस प्रोमो के दौरान अंडरटेकर ने शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच के लिए कम सम्मान दिखाया जो कि इस ओर इशारा कर रहा था कि वह एक बेबीफेस कम हील के रूप में ज्यादा हैं।

फैंस हमेशा जानना चाहते हैं कि अंडरटेकर बेबीफेस हैं या हील। हालांकि आज के सेगमेंट को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि वह डी-जनरेशन एक्स के साथ फिउड में हमेशा हील के रूप में रहते थे।

youtube-cover
Ad

बेबीफेसों को बुक करने का एक मात्र तरीका उनके बीच 'गलतफहमी' पैदा करना

This was a little predictable

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि WWE की क्रिएटिव टीम को दो बेबीफेसों को एक फिउड में शामिल करना काफी कठिन होता है। अगर आप नाकामुरा और एजे स्टाइल्स की फिउड देखें तो दोनों सुपरस्टार्स की फिउड के लिए WWE ने दोनों सुपरस्टार्स के बीच गलतफहमी पैदा की।

Ad

वहीं स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड में आज डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स टैग टीम के रूप में द उसोज़ के साथ मुकाबले में शामिल हुए थे। इस मुकाबले में डेनियल ब्रायन ने गलती से एजे स्टाइल्स को किक मार दी जिसके बाद दोनों सुपरस्टार्स के बीच गलतफहमी पैदा हो गई।

हमारे ख्याल से ये WWE का भविष्य में एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन के बीच फिउड बुक करने का एक मात्र तरीक था। फिलहाल यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE दो बेबीफेस के बीच मुकाबला बुक करने के लिए गलतफहमी पैदा करने का सहारा लेता है।

youtube-cover

लेखक: रिमिका सैनी, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications