रॉयल रंबल के बाद स्मैकडाउन का एपिसोड काफी शानदरा रहा। WWE के अगले पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर के लिए कई सारे मैच बुक किए गए। जबकि WWE चैंपियनशिप की नई बेल्ट सामने आई। शो की शुरुआत बैकी लिंच ने एक धमाकेदार प्रोमो के साथ की लेकिन उस दौरान शार्लेट वहां पहुंचीं लेकिन बैकी ने हील किरदार दिखाते हुए उन्हें पंच मार दिया। जबकि दोनों की लड़ाई हुई लेकिन रेफरी ने बीच बचाव किया। वहीं आर ट्रूथ ने सात साल में पहली बार कोई खिताब जीता।ट्रूथ ने नाकामुरा को हराकर यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया जबकि एक ही रात में रुसेव के खिलाफ डिफेंड किया। मिज और शेन मैकमैहन ने अपनी जीत का जश्न मनाया साथ ही उन्हें एलिमिनेशन चैंबर के लिए अपना विरोधी मिल गया। लास्ट सैगमेंट में ब्रायन ने फैंस को नई बेल्ट दिखाई, लेकिन तभी वहां एजे स्टाइल्स , रैंडी ऑर्टन, मुस्तफा अली, जैफ हार्डी, समोआ जो पहुंच गए। माहौल को बिगड़ा हुआ देख ट्रिपल एच ने एलिमिनेशन चैंबर के लिए बड़ा एलान किया। कुल मिलाकर देखा जाएग तो फैंस को ये एपिसोड काफी पसंद आया है। शो के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आई है। I want Orton vs Styles vs Bryan at #Wrestlemania @WWE #SDLive— Carter Young (@squaredcircle92) January 30, 2019(रैसलमेनिया में स्टाइल्स , ब्रायन और ऑर्टन का मैच होना चाहिए।)Wow SmackDown was awesome tonight a very good SmackDown. #wwe #SDLive— Antoine Parrish (@themoe85) January 30, 2019(आज की स्मैकजडाउन काफी मजेदार थी। )Daniel Bryan is great #SDLive— The Jobbers (@The_Jobbers) January 30, 2019(डेनियल ब्रायन महान हैं)#SDLive is way better than RAW— abi ♡ (@abigabri) January 30, 2019(स्मैकडाउन लाइव रॉ से काफी ज्यादा अच्छी थी)#SDLive @WWEDanielBryan is the best heel in the business. I can’t say that enough. @AJStylesOrg was great too.— Neil R (@NeilfromNYC) January 30, 2019(डेनियल ब्रायन का हील किरदार बिजनेस के लिए बेस्ट है। एजे स्टाइल्स भी काफी अच्छे हैं।)That new belt looks so good 😍😍 #SDLive— Jake Jones (@DrJakeJones) January 30, 2019(बेल्ट की न्यू लुक काफी जबरदस्त है।)OMG!!! This match is going to be awesome..!!! WWE Champion Daniel Bryan will defend his title inside the #EliminationChamber against all superstars on SMACKDOWN LIVE! Yes! Yes! Yes! 🙌... #SDLive— Budit Bliss (@AnakDok) January 30, 2019(एलिमिनेशन चैंबर में WWE चैंपियनशिप मैच काफी जबरदस्त होने वाला है। स्मैकडाउन के सभी बड़े सुपरस्टार्स एक साथ होंगे।)Mustafa Ali is getting a title shot. In the Elimination Chamber. That's GOOD booking. #SDLive #SmackDownLive @WWE— Mike J. Bautista (@MikeJBknows) January 30, 2019(एलिमिनेशन चैंबर के लिए मुस्तफा अली को टाइटल शॉट मिल गया)#SDLive was fantastic tonight— James Ogrady (@james_ogrady10) January 30, 2019(स्मैकडाउन लाइव का एक बेहतरीन एपिसोड )Awesome Daniel Bryan Defending The WWE Title Vs Randy Orton Vs Samoa Joe Vs Mustafa Ail Vs Jeff Hardy At #EliminationChamber But No Almas #SDLive— Michael Williams (@Michael91369758) January 30, 2019(डेनियल ब्रायन अब अपना टाइटल , रैंडी ऑर्टन, जैफ हार्डी, समोआ जो , मुस्तफा अली और एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे।)An awesome ending to #SDLive. I can't wait to see the Chamber match for the #WWE Title!— George Montes (@george_montes) January 30, 2019(स्मैकडाउन का एक शनदार अंत, एलिमिनेशन चैंबर का इंतजार है)