इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में लोगों को कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे वे काफी परेशान हैं। स्मैकडाउन लाइव तब तक एक बेहतरीन एपिसोड था जब तक इस हफ्ते की सबसे बुरी घटना हमें देखने को मिली। हम समझ ही नहीं पा रहे हैं कि विंस मैकमैहन कोफ़ी किंग्सटन से क्या चाहते हैं।खैर इस हफ्ते के शो में हमे काफी कुछ और भी देखने को मिला जो अच्छा भी था और बुरा भी। इस शो में सबसे बेहतरीन बात ये थी कि इस शो में लगभग सभी परफ़ॉर्मर को स्क्रीन टाइम दिया गया। इस एपिसोड के लिए लोगों में काफी उत्साह भी था लेकिन कोफ़ी के हार जाने के बाद दर्शकों का सारा उत्साह खत्म हो गया।कोफ़ी को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और पूरा WWE यूनिवर्स इस समय कोफ़ी के समर्थन में आ खड़ा हुआ है। इस हफ्ते का शो कंपनी के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण क़दमों में से एक था। इस एपिसोड को दर्शक काफी समय तक याद रखेंगे और आसानी से नहीं भूल पाएंगे।आइये आज के शो की अच्छी और बुरी बातों पर नज़र डालते हैं:#1 अच्छी बात: कोफ़ी किंग्सटन की धमाकेदार परफॉर्मेंसVINTAGE ORTON!Is @TrueKofi in trouble? #SDLive #GauntletMatch @RandyOrton pic.twitter.com/2eBHYlJTjl— WWE Universe (@WWEUniverse) March 20, 2019दूसरा गौटलैंड मैच पहले की तरह रोमांचक नहीं था लेकिन ये फिर भी काफी बेहतरीन था। कोफ़ी किंग्सटन ने एक बार फिर अपनी परफॉर्मेंस से विंस मैकमैहन को दिखा दिया कि वे उनको हल्के में लेकर बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। कोफ़ी की तारीफ जरूर करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने जितना हो सकता उतनी देर तक रैसलिंग की।कोफ़ी कई बार कह चुके हैं कि वे WWE सुपरस्टार के नाते वो सब कुछ करना चाहते हैं और कोफ़ी इस तरह की बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर अपने सपनों को साकार तो कर ही रहे हैं। सभी दर्शक इस बात से आश्वस्त हैं कि वे रैसलमेनिया में भी कोफ़ी की धमाकेदार परफॉर्मेंस का मजा लेने वाले हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं