फास्टलेन पीपीवी से पहले हुए स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड को देखने के बाद हम कह सकते हैं कि काफी समय बाद फैंस को एक शानदार शो देखने को मिला। अक्सर पीपीवी के पहले होने वाले गो-होम-शो काफी शानदार होते हैं।स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को फास्टलेन पीपीवी के लिए बिल्डप देखने को मिला साथ ही फैंस को समोआ जो के रूप में नया यूएस चैंपियन भी देखने को मिला। कुछ मिलाकर देखा जाए तो शो में कई अच्छी चीजें थे लेकिन यह कहना सही नहीं होगा की शो में सब कुछ अच्छा था।हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम स्मैकडाउन लाइव के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं स्मैकडाउन लाइव के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर।अच्छी बात: नया यूएस चैंपियनREAD IT AND WEEP. @SamoaJoe is your NEW #USChampion! #SDLive #USOpenChallenge #AndNew pic.twitter.com/PU378bICIw— WWE (@WWE) March 6, 2019स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में यूएस टाइटल के लिए हुए फेटल 4वें मुकाबले में समोआ जो ने जीत हासिल की। समोआ जो पिछले काफी समय से टाइटल का इंतजार कर रहे थे। वहीं समोआ जो के चैंपियन बनने के बाद फैंस काफी खुश नज़र आए।समोआ जो के यूएस चैंपियन बनने से टाइटल को काफी फायदा होगा, क्योंकि पिछले जितने भी सुपरस्टार्स ने यूएस टाइटल अपने नाम किया है उनके कारण टाइटल को काफी नुकसान पहुंचा है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं