सुपरस्टार बिग शो ने कई इतिहास wwe में बनाए है। रिटायरमेंट के बाद जरूर उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। करीब एक साल बाद इस हफ्ते उन्होंने टीवी में वापसी। स्मैकडाउन लाइव में उनका मैच रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ। यहां भी शो में उन्होंने एक बड़ा इतिहास रच दिया है।इस साल मार्क हेनरी को हॉल ऑफ फेम इंडक्ट करने के बाद से वो wwe टेलीविजन पर नजर नहीं आए। करीब एक साल उन्हें हो जाता है। हालांकि बीच-बीच में किसी स्पेशल मौके पर वो जरूर दिखाए दिए।सितंबर में स्ट्रोमैन के साथ उनका मैच हुआ था। इसके बाद उनके हिप की सर्जरी हुई थी। उनके रिटायरमेंट की काफी अफवाहें सामने आई लेकिन बिग शो ने इन अफवाहों को दरकिनार कर दिया था। वो फिर शो मे नजर आए थे।इस हफ्ते स्मैकडाउन में उन्होंने वापसी की। रैंडी ऑर्टन के साथ वर्ल्ड कप क्वाफाईंग मैच उनका हुआ। हालांकि बिग शो ये मैच हार गए। लेकिन उन्होंने इतिहास यहां रच दिया है। बिग शो पहले ऐसे सुपरस्टार है जिन्होंने स्मैकडाउन में रैसलिंग की और 999वें एपिसोड में भी की।यानि की पहले स्मैकडाउन में लड़ने वाले वो ही सुपरस्टार है जिन्होंने 999वें एपिसोड में भी फाइट की।List of @WWE Superstars who competed on #SmackDown's 1st episode in 1999, and #SDLive's 999th episode in 2018:1. @WWETheBigShow (end of list)— WWE Stats & Info (@WWEStats) October 10, 2018केन और जैफ हार्डी भी जो 1999 और 2018 में लड़ने वाले सुपरस्टार है।Tonight, @WWETheBigShow becomes only the 3rd @WWE Superstar who can say he competed on #SDLive in 2018 AND during SmackDown's inaugural year, 1999.Can you name the other two?— WWE Stats & Info (@WWEStats) October 10, 2018अगले हफ्ते स्मैकडाउन का 1000वां एपिसोड होगा। इसमें कई wwe लैजेंड नजर आएंगे। पहले ही कई लैजेंड के नाम का एलान हो चुका है। शायद बिग शो भी इसमें नजर आएंगे। इसके लिए पहले से wwe तैयारी कर रहा है। फैंस भी इसके लिए तैयार है। वैसे ही समरस्लैम के बाद फैंस ने स्मैकडाउन को अच्छा सपोर्ट दिया है। इस 1000वें एपिसोड में भी wwe को उम्मीद है कि फैंस का सपोर्ट मिलेगा। यहां स्मैकडाउन व्यूवरशिप के मामले में रिकॉर्ड भी कायम कर सकता है। बस अब इस एपिसोड का इंतजार है।