स्मैकडाउन का लाइव इवेंट साउथ कैरोलीना में हुआ। इस शो में ब्लू ब्रांड के एजे स्टाइल्स , समोआ जो , शार्लेट, बेकी लिंच ,जैफ हार्डी और शिंस्के नाकामुरा जैसे बड़े स्टार्स मौजूद थे। कुल 8 मुकाबले देखने को मिले जबकि तीन चैंपियनशिप मुकाबले फैंस के लिए बुक किए गए ।
नजर डालते हैं स्मैकडाउन के लाइव इवेंट में हुए मुकाबले के परिणामों पर-
यूएस चैंपियनशिप मैच में शिंस्के नाकामुरा ने जैफ हार्डी को हराकर अपने खिताब को डिफेंड किया। द आइकोनिक्स के दखल देने के कारण असुका ने डिसक्वालिफिकेशन से कार्मेला को हरा दिया। असुका, बैकी लिंच और शार्लेट ने स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन कार्मेला और द आइकोनिक्स को मात दी। द न्यू डे ने द बार (शेमस-सिजेरो) रुसेव और लाना ने अल्मास और जैलिना वैग पर जीत दर्ज की। स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन ब्लजिन ब्रदर्स ने कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज को मात देकर अपने खिताब को डिफेंड किया। शेल्टन बेंजामिन और टाय डिलिंजर का मैच हुआ लेकिन डिलिंजर को मुकाबले के दौरान गंभीर चोट लगी, इसके कारण मैच को रोका गया। कुछ वक्त बाद मैच शुरु हुआ और बेंजामिन ने काउंट आउट से ये मुकाबला अपने नाम किया। TNA के पुराने दुश्मन एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच खिताब के लिए मैच हुआ। इस मैच को स्टाइल्स ने जीतकर अपने टाइटल को डिफेंड किया। अब इन दोनों का मैच समरस्लैम में होगा।