दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ स्मैकडाउन का लाइव इवेंट वाइल्डवुड में हुआ। इस पूरे इवेंट में कुल 9 मुकाबले देखने को मिले जबकि 4 चैंपियनशिप मैच सामने आए। WWE ने TNA के पुराने दुश्मनों का मैच रखा। इस लाइव इवेंट में कुछ हैरान कर देने वाले नतीजे सामने आए। चलिए नजर डालते हैं वाइल्डवुड में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के परिणामों पर-
स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन कार्मेला ने नेओमी के खिलाफ टाइटल डिफेंड किया। रुसेव ने एंड्राडे अल्मास को मात दी। स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन ब्लजिन ब्रदर्स ने द उसोज और कार्ल एंडरसन- ल्यूक गैलोज को हराकर टाइटल को रिटेन किया। सिनकार ने टाय डिलिंजर को ढेर किया। लाना-बैकी लिंच ने सोन्या डेविल और मैंडी रोज पर जीत दर्ज की। द बार (शेमस-सिजेरो) को द न्यू डे ने हराया। यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने खिताबी मुकाबले में जैफ हार्डी को हराया। शेल्टन बेंजामिन को आर ट्रूथ के खिलाफ हार का स्वाद चखना पड़ा। मेन इवेंट में TNA के दो पुराने दुश्मनों का मैच हुआ। जी, हां WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स का सामना समोआ जो के खिलाफ हुआ। इस मुकाबले को जीत कर स्टाइल्स ने साबित किया कि वो बेस्ट चैंपियन हैं। अब दोनों का मैच समरस्लैम में होने वाला हैं। देखना होगा कि TNA की पुरानी दुश्मनी WWE में क्या रंग लाती है।