जानिए अब कहां है स्मैकडाउन लाइव का पहला रोस्टर?

Enter captio

आज से 20 साल पहले WWE ने रॉ के बाद अपना दूसरा शो चालू किया था जिसका नाम स्मैकडाउन था। उस समय की रैसलिंग काफी अच्छी होती थी और कंपनी को रेटिंग्स काफी ज्यादा मिलती थी और इसलिए इस दूसरे शो की शुरुआत करने से WWE को सिर्फ फायदा ही हुआ। उस समय जिम रॉस और जैरी लॉलर कमेंट्री कर रहे थे और उन्होंने अपनी आवाज से फैंस का मनोरंजन किया।

Ad

शो का पहला एपिसोड कंसास सिटी में हुआ था और शो में कई मुकाबले भी देखने को मिले। अब जल्द ही ये शो अपने 1000 एपिसोड्स पूरे कर लेगा। आइए जानते है स्मैकडाउन लाइव के पहले एपिसोड का रोस्टर अब कहां है।

#द मीन स्ट्रीट पोस्से

youtube-cover
Ad

इनको शो कई बार दिखाया गया था। शो की शुरुआत में हुई लड़ाई और बाद में मैनकाइंड और शेन मैकमैहन के मुकाबले, दोनो में इनकी भूमिका दिखी। हालांकि अब वह रिटायर हो चुके हैं और WWE के अनुसार अब वह एक ऑफिस सप्लाई कंपनी में काम करते हैं और उन्होंने कुछ साल पहले अपनी एक किताब भी लॉन्च की थी।

बिली गन चायना औए जैफ जैरेट

E

बिली गन और जैफ जैरेट के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को लेकर दुश्मनी चल रही थी। इस नॉन टाइटल मुकाबले ने गन ने जीत दर्ज की जब चायना ने डेबरा पर गिटार से हमला किया। चायना ने साल 2001 में WWE को छोड़ दिया और साल 2016 में दुनिया छोड़कर भी चली गईं। बिली को WWE में सफलता ज्यादा नहीं मिली और अब वह न्यू जापान के लिए काम कर रहे हैं। साल 1999 में जैफ जैरेट ने WCW के लिए कंपनी को छोड़ा और अब वह ग्लोबल फोर्स रैसलिंग को संभाल रहे हैं।

Ad

फारुख और ब्रैडशॉ

E

फारुख अब अपने असली नाम रॉन सिमन्स के साथ काम कर रहे हैं और अभी भी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं। वहीं ब्रैडशॉ ने अपने आप को JBL के तौर पर एक मेन इवेंट रैसलर बनाया और अब स्मैकडाउन लाइव के लिए काम कर रहे हैं।

Ad

#केन और एक्स-पैक

A surp

केन अब भी WWE के अंदर एक पार्ट टाइम रैसलर के तौर पर काम कर रहे हैं और अब तो वह एक मेयर भी बन चुके हैं और इसलिए उनकी जिम्मेदारियां काफी ज्यादा बढ़ चुकी हैं। वहीं एक्स पैक ने साल 2002 में कंपनी को छोड़ दिया था। उसके बाद में TNA में गए जहां उन्हें काफी सफलता मिली। अब कंपनी ने उन्हें फिर से साइन कर लिया है और फारुख की तरह ही है वह कम्पनी में सिर्फ अपनी जलख दिखाने के लिए आते हैं।

Ad

#द अंडरटेकर और बिग शो

youtube-cover
Ad

द अंडरटेकर अब अपने रिटायरमेंट के काफी नजदीक हैं लेकिन फिर भी वह ज्यादा से ज्यादा मुकाबले दे रहे हैं। आने वाले इवेंट में उनका एक टैग टीम मुकाबला भी है। वहीं द बिग शो ने काफी समय के बाद रिंग के अंदर अपनी वापसी की लेकिन वह रैंडी ऑर्टन की खिलाफ अपने मुकाबले को हारकर WWE वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।

#AI स्नो और द बिग बॉसमैन

youtube-cover
Ad

इन दोनों के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को लेकर दुश्मनी शुरू हुई और WWE इतिहास के अंदर सबसे खराब मुकाबलों के साथ खत्म हुई। द बिग बॉस मैन को साल 2003 में कंपनी से निकाल दिया गया था और अगले साल एक दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत भी हो गई।

साल 2016 में उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम की क्लास में भी शामिल किया गया था। वहीं बात करें AI स्नो की तो वह TNA ने का एक बड़ा हिस्सा बने और हाल ही में उनकी शादी भी हुई है और अब वह अपनी निजी जिंदगी में बिजी हो चुके हैं। WWE में अब इनकी वापसी होना काफी मुश्किल है।

#रोड डॉग और क्रिस जैरिको

youtube-cover
Ad

WWE में जैरिको का पहला मुकाबला रोड डॉग के खिलाफ ही था उस मैच को रोड डॉग ने जीता जब जैरिको ने टेबल के ऊपर से उन्हें एक पावरबॉम्ब दिया। रोड डॉग अब WWE के लिए बैकस्टेज में काम कर रहे हैं। वहीं क्रिस जैरिको इस समय न्यू जापान प्रो रैसलिंग के साथ काम कर रहे हैं और समय-समय में WWE के अंदर भी नजर आते रहते हैं।

#टेस्ट और स्टैफनी मैकमैहन

youtube-cover
Ad

टेस्ट का करियर WWE में काफी अच्छा रहा लेकिन वैलनेस पॉलिसी तोड़ने के बाद उन्होंने खुद कंपनी छोड़ दिया। वह साल 2009 में रिटायर भी हुए और कुछ समय के बाद ऑक्सीकोडॉन में ओवरडोज के कारण उनकी मौत भी हो गई। इस समय स्टैफनी WWE के बैकस्टेज काम संभाल रही हैं और इस साल हमें इनका रैसलमेनिया मैच भी देखने को मिला था।

#मैनकाइंड और शेन मैकमैहन

youtube-cover
Ad

शेन मैकमैहन और मैनकाइंड के बीच उस समय दुश्मनी चल रही थी शेन ने चायना और ट्रिपल एच की मदद से मैनकाइंड को हरा दिया था।

शेन इस समय स्मैकडाउन के कमिश्नर हैं लेकिन काफी समय से टीवी पर नजर नहीं आए हैं। मिक फोली ने इस साल कंपनी में अपनी वापसी की और रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के हैल इन के सैल मैच के रैफरी भी बनें। हालांकि इनकी वापसी सिर्फ 1 बार के लिए हुई थी।

#आइवरी, टोरी और लूना

आइवरी ने साल 2005 में WWE को छोड़ दिया और कई सालों तक इंडिपेंडेंट सर्किट के लिए काम किया। हालांकि वह WWE द्वारा प्रोड्यूस किए गए शोज में समय-समय पर अपनी झलक दिखती रहीं। वहीं टोरी को साल 2001 में रिलीज कर दिया गया अब वह पोर्टलैंड ओरेगॉन में अपना योगा स्टूडियो चलाती हैं। लूना को साल 2000 की शुरुआत में एक बैकस्टेज झगड़े में कारण कंपनी से निकाल दिया गया और साल 2010 में उनकी मौत भी हो गई।

द रॉक, ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स

youtube-cover
Ad

ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स आने वाले कुछ समय के अंदर अपना अगला मुकाबला लड़ने वाले हैं। यह मुकाबला माइकल्स के लिए काफी खास होगा क्योंकि साल 2010 में रिटायर होने के बाद उनका पहला मुकाबला होगा। वही द रॉक इस समय हॉलीवुड में अपना नाम बना रहे हैं और सब उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले स्मैकडाउन 1000 के एपिसोड में वह नजर आएंगे।

लेखक- डेनियल मससे अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications