#टेस्ट और स्टैफनी मैकमैहन
Ad
Ad
टेस्ट का करियर WWE में काफी अच्छा रहा लेकिन वैलनेस पॉलिसी तोड़ने के बाद उन्होंने खुद कंपनी छोड़ दिया। वह साल 2009 में रिटायर भी हुए और कुछ समय के बाद ऑक्सीकोडॉन में ओवरडोज के कारण उनकी मौत भी हो गई। इस समय स्टैफनी WWE के बैकस्टेज काम संभाल रही हैं और इस साल हमें इनका रैसलमेनिया मैच भी देखने को मिला था।
#मैनकाइंड और शेन मैकमैहन
Ad
शेन मैकमैहन और मैनकाइंड के बीच उस समय दुश्मनी चल रही थी शेन ने चायना और ट्रिपल एच की मदद से मैनकाइंड को हरा दिया था।
शेन इस समय स्मैकडाउन के कमिश्नर हैं लेकिन काफी समय से टीवी पर नजर नहीं आए हैं। मिक फोली ने इस साल कंपनी में अपनी वापसी की और रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के हैल इन के सैल मैच के रैफरी भी बनें। हालांकि इनकी वापसी सिर्फ 1 बार के लिए हुई थी।
Edited by PANKAJ JOSHI