WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट टैनेसी के जॉनसन सिटी में हुआ। जिसमें कई सारे ब्लू ब्रांड के चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। ब्रायन और स्टाइल्स की दुश्मनी भी फैंस के सामने हुई। pwunlimited की रिपोर्ट के अनुसार इस लाइव इवेंट के रिजल्ट्स सामने आए हैं। ब्लू ब्रांड के इस इवेंट नें कुल 8 मैच फैंस के लिए बुक किए गए। सभी मुकाबलों को फैंस ने काफी पसंद किया। भारत -पाक कनेक्शन वाले मुस्तफा अली को काफी अच्छा सपोर्ट मिला।आपको बता दें कि लाइव इवेंट्स टीवी पर नहीं आते इसलिए हमारी कोशिश रहती है कि हम आपके लिए सभी इवेंट्स के नतीजे लेकर आया करें। लाइव इवेंट भी रॉ और स्मैकडाउन की तरह होता है लेकिन लाइट्स कम होती है। चलिए नजर डालते हैं टैनेसी में हुए लाइव इवेंट्स के रिजल्ट्स पर-स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन असुका ने बैकी लिंच और कार्मेला को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया।मुस्तफा अली ने सुपरस्टार द मिज को हराया। आपको बता दें कि WWE मुस्तफा अली को अच्छा पुश दे रहा है।स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द बार (शेमस और सिजेरो) ने द न्यू डे और द उसोज के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच को जीता और टाइटल को रिटेन किया।WWE के यूएस चैंपियन रुसेव ने शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ जीत दर्ज कर अपने टाइटल को डिफेंड किया, इस मैच में लाना रिंग साइड पर मौजूद थीं।नेओमी और लाना की जोड़ी ने मैंडी रोड ने सोन्या डेविल को हराया।जैफ हार्डी ने अपने दुश्मन समोआ जो को ढेर किया।WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन ने पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया। सर्वाइवर सीरीज से पहले ब्रायन चैंपियन बने थे जबकि रॉयल रंबल में दोनों का खिताब के लिए मुकाबला होने वाला है।ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन और शेल्टन बेंजामिन ने द क्लोन्स और एडन इंग्लिश को हराया। कुल मिलाकर ये पूरा लाइव इवेंट काफी जबरदस्त हुआ।Get WWE News in Hindi herePictures from #WWEJohnsonCity! #AJStyles #Phenomenal pic.twitter.com/gY5TB1dRaR— ᴀᴊ sᴛʏʟᴇs ᴘᴀɢᴇ (@AJStylesPage) January 13, 2019.WWEDanielBryan isn’t here for the FICKLE WWEUniverse in #WWEJohnsonCity...he’s here to prove he is the greatest champion of all time! pic.twitter.com/KJ4tShHNo9— reeder316rko gaming (@LarondusR) January 13, 2019@WWESheamus @WWECesaro you guys are so freaking cool and love you guys as individuals and as a team. Those belts look great on you hope they don't go anywhere anytime soon. WE DON'T JUST SET THE BAR WE ARE THE BAR 👍 #WWEJohnsonCity #wweknoxville pic.twitter.com/BEMkkbTM1Y— StevenGarcia28 (@stevenstaxx007) January 13, 2019Thank you @MustafaAliWWE for coming to #WWEJohnsonCity #wweknoxville your so awesome and that facial expression in the 3rd picture kills me and I think miz likes having you on miz tv pic.twitter.com/5mqe0SsZ7p— StevenGarcia28 (@stevenstaxx007) January 13, 2019Awesome to see @AJStylesOrg and @WWEDanielBryan in action. #WWEJohnsonCity pic.twitter.com/oFwNynwk5N— Wes Holtsclaw (@wesholtsclaw) January 13, 2019