ब्लू ब्रांड का लाइव इवेंट बेहद शानदार हुआ। चैंपियन एजे स्टाइल्स ने अपने टाइटल को डिफेंड किया जबकि स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियनशिप भी दांव पर थी। इस लाइव इवेंट में कुल 7 मैच हुए लेकिन सभी मुकाबलों को फैंस द्वारा काफी पंसद किया गया। वहीं डेनियल ब्रायन ने अपना बदला लेते हुे द मिज के खिलाफ मैच लड़ा। नजर डालते हैं ताइवान में हुए लाइव इवेंट्स के रिजल्ट्स पर-
-शेल्टन बैंजामिन ने टाय डिलिंजर को हराया। -द न्यू डे के आगे हारे रॉ के पूर्व टैग टीम चैंपियन द बार। -नेओमी, बैकी लिंच और असुका ने कार्मेला, लाना और पेटन रॉयस को हराया। -डेनियल ब्रायन ने द मिज को पराजित किया। -सिनकारा ने हिडियो इटामी को पर जीत दर्ज की। -द ब्लजिन ब्रदर्स ने द उसोज , रुसेव-एडन इंग्लिश और ल्यूक गैलोज- कार्ल एंडरसन को हराकर अपने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड किया। -WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने अपने सबसे बड़े दुश्मन समोआ जो को हराया। समोआ जो और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी TNA के जमाने से चली आ रही है। आपको बता दे कि स्मैकडाउन में कदम रखने के बाद समोआ जो ने साफ किया था कि वो चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ेंगे।