WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट वैंकूवर में हुआ। जिसमें ब्लू ब्रांड के लगभग सभी चैंपियनशिप को डिफेंड किया गया बैकी लिंच इस इवेंट में नजर नहीं आईं जबकि सभी बड़े सुपरस्टार्स ने रिंग में जबरदस्त मैच दिया। ब्लू ब्रांड के नए टैग टीम चैंपियन द मिज और शेन मैकमैहन को नहीं देखा गया। मेन इवेंट को फैंस द्वारा काफी पंसद किया जबकि आर ट्रुथ ने एक बार फिर से अपना लोहा मनवाया। वहीं असुका ने भी अपने मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैंचलिए नजर डालते हैं लाइव इवेंट क परिणामों पर--पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन और NXT की सुपरस्टार कायरी सेन ने द आइकोनिक्स (बिली के और पेटन रॉयस) को मात दी। -पूर्व यूएस चैंपियन जैफ हार्डी ने शेल्टन बेंजामिन को हराया। -स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन असुका का खिताबी मुकाबले में शार्लेट फ्लेयर को हराकर टाइटल रिटेन किया। -द न्यू डे ने द बार (शेमस-सिजेरो) पर जीत दर्ज की। -नए यूएस चैंपियन आर-ट्रुथ ने रुवेस और शिंस्के नाकामुरा को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया। -ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने सैनिटी को हराया।-दिग्गज रे मिस्टीरियो ने एंड्राडे को हराया, इस दौरान जैलिना वेगा भी रिंग साइड पर मौजूद थीं।-मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन ने अपनी चैंपियनशिप को मुस्तफा अली और समोआ जो को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया। आपको बता दें कि मुस्तफा अली को इन दिनों काफी पुश दिया जा रहा है। अब ब्रायन एलिमिनेशन चैंबर में अपने टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं।Get WrestleMania 35 News in Hindi hereSamoa Joe has arrived to #WWEVancouver, and I am thrilled pic.twitter.com/cnGjsRJax6— josh (@j0shc) February 3, 2019New Day vs The Bar #WWEVancouver pic.twitter.com/5Oc5saM9nl— Jahnaia (@jahlovesmusic) February 3, 2019Seeing @WWEKairiSane run down the ramp with her pirate telescope IRL is so HYPE ☠️👸#WWEVancouver pic.twitter.com/Tj0GuUyVoM— Kenny Chia (@CommaComrade) February 3, 2019#WWEVancouver @WWEAsuka 😁 pic.twitter.com/PFwXsNQZuQ— ᴅɪᴇɢᴏ (@diegp77) February 3, 2019