इस हफ्ते स्मैकडाउन में शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच का मुकाबला विमेंस wwe चैंपियनशिप के लिए हुआ। ये मैच काफी शानदार था और फैंस ने जबरदस्त समर्थन इस मैच का किया। स्मैकडाउन लाइव ने इस हफ्ते इतिहास कायम कर दिया है। यहां ये बात साबित हो गई है कि विमेंस रिवोल्यूशन जबरदस्त रहा है।समरस्लैम के बाद से शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के बीच दुश्मनी चल रही है। बैकी लिंच के पास इस समय विमेंस चैंपियनशिप है। सुपर शो डाउन में भी इन दोनों का मैच हुआ था। बैकी लिंच ने बैल्ट से शार्लेट को मार दिया था। जिसके बाद ये मैच डिस्क्वालिफाई कर दिया। स्मैकडाउन में फिर इन दोनों का रीमैच हुआ। काफी शानदार मैच हुआ था। डबल काउंट आउट के बाद वीडियो वॉल में शार्लेट फ्लेयर ने बैकी लिंच को मार दिया। शानदार स्पीयर शार्लेट ने बैकी को दिया। एवोल्यूशन पीपीवी में इन दोनों के बीच अब लास्ट विमेंस स्टैडिंगमैच होगा। एक और रिकॉर्ड इस मैच ने कायम किया है जो आजतक कभी नहीं हुआ है।History was just made at 23 minutes @MsCharlotteWWE & @BeckyLynchWWE just had the longest singles women’s match Ever on RAW or Smackdown passing the previous record that was held by Sasha Vs Charlotte on the July 25 2016 episode of RAW.#SDLive— CharlotteFlair.Com (@CFlairdotcom) October 10, 2018शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच ने सबसे लंबा सिंगल मैच लड़ा है। रॉ और स्मैकडाउन में आजतक इतना लंबा मैच विमेंस के बीच कभी नहीं हुआ था। 23 मिनट इन दोनों के बीच मुकाबला हुआ था। wwe टेलीविजन में इतना लंबा मैच कभी नहीं हुआ था। विमेंस जिस तरह का काम इस समय कर रही है आने वाले समय में ये रिकॉर्ड भी टूट सकता है। विमेंस को इस समय काफी अच्छे मौके दिए जा रहे है।एवोल्यूशन पीपीवी में इन दोनों का मैच अब होगा। लगातार ये दोनों अच्छा काम कर रहे है। यहां पहली बार लास्ट विमेंस स्टैडिंग मैच होगा। फैंस अब इसका इंतजार कर रहे है। खासतौर पर बैकी लिंच को काफी समर्थन फैंस का इस समय मिल रहा है। wwe भी इससे काफी खुश है। जिस कारण वो विमेंस को और मौका देगा।