Ad
नो मर्सी में एजे स्टाइल्स, जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज़ के बीच मेन इवेंट था, लेकिन सबका ध्यान तो डॉल्फ जिगलर और द मिज के बीच मैच ने खीचा। जिगलर ने इस मैच में अपना करियर दाव पर लगा रखा था और उसके बाद स्पिरिट स्क्वाड और मरिस के दखल के बावजूद वो जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने ना सिर्फ अपना करियर बचाया, बल्कि वो नए इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन भी बने। जिगलर जब स्मैकडाउन लाइव में आएंगे, तो उन्हें क्राउड़ की तरफ से अच्छे रिएक्शन की उम्मीद होगी। मिज भी पलटवार के मूड से आएंगे, जो भी हो इस कहानी में अब मज़ा जरूर आएगा।
Edited by Staff Editor