WWE SmackDown Live प्रीव्यू: 13 सितम्बर, 2016

heathandrhyno-1473743741-800

रविवार को WWE में हालिया दिनों का सबसे बेहतरीन पे-पर-व्यू देखने को मिला और ये स्मैकडाउन लाइव का पहला पे-पर-व्यू बैकलैश था। जबरदस्त मैचों और चौंकाने वालों नतीजों के कारण फैन्स ने इसे काफी पसंद किया। अब इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में भी उसी जोश के बरक़रार रहने की उम्मीद है। बैकलैश में जो चीज़ें हुई, उसके बाद WWE इस हफ्ते स्मैकडाउन में नई स्टोरीलाइन ला सकती है। अब स्मैकडाउन के अगले पे-पर-व्यू से पहले WWE के पास काफी समय है और तब तक काफी नई चीज़ें देखने को मिल सकती है। आइये नज़र डालते हैं इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में क्या-क्या हो सकता है: # टैग टीम अंडरडॉग चैंपियंस हीथ स्लेटर ने राइनो के साथ मिलकर रविवार को स्मैकडाउन के टैग टीम टाइटल को जीतकर सभी को चौंका दिया। उसोस के खिलाफ वो निश्चित तौर पर अंडरडॉग थे और उनकी जीत ने फैन्स को चौंका दिया। अब जबकि वो चैंपियन बन चुके हैं, तो इस हफ्ते इसका जश्न भी मैन सकता है। स्लेटर और राइनो फैन्स को काफी एंटरटेन करते हैं और WWE इसका फायदा उठाना चाहेगी। उसोस अपने रिमैच की मांग कर सकते हैं, तो वहीँ चैड गेबल और जेसन जॉर्डन की भी वापसी हो सकती है। हो सकता है टैग टीम चैंपियनशिप में लिए अगला मैच ट्रिपल थ्रेट हो। # बेकी लिंच का सेलिब्रेशन becky-1473743802-800 स्मैकडाउन लाइव को अपनी पहली विमेंस चैंपियन मिली जब बेकी लिंच ने सिक्स पैक चैलेंज जीत लिया। उन्होंने पांच डीवाज को हराते हुए ये टाइटल जीता और अब उनका सेलिब्रेशन तो बनता है। अब WWE को उनके खिलाफ एक नंबर वन कन्टेंडर को ढूंढना होगा और निक्की बैला के कार्मेला के साथ लड़ाई के कारण उनके टाइटल मैच में आने की संभावनाएं कम है। वैसे अभी स्मैकडाउन में निक्की बैला और कार्मेला की लड़ाई काफी शानदार है और ववेक को इस स्टोरीलाइन पर मेहनत करनी होगी। # केन के लिए आगे क्या? kanebacklas-1473743823-800 बैकलैश में केन का नाम नहीं था लेकिन रैंडी ऑर्टन के अनफिट होने के कारण उन्हें ब्रे वायट के खिलाफ उतारा गया और उन्होंने जीत हासिल करके अपने आप को साबित किया। वैसे ये जीत उन्हें रैंडी ऑर्टन के मदद से ही मिली थी लेकिन फिर भी जीत तो जीत है। बैकलैश से पहले केन को मोमेंटम मिल रहा था और अब उनकी ब्रे वायट के ऊपर जीत के बाद WWE उन्हें और पुश कर सकती है। केन के स्मैकडाउन लाइव बैरन कोर्बिन एक अच्छे प्रतिद्वंदी हो सकते हैं और इन दोनों की लड़ाई काफी शानदार हो सकती है। कोर्बिन भी अभी एक अच्छी स्टोरीलाइन से दूर हैं। # रैंडी ऑर्टन vs ब्रे वायट randy-1473743866-800 बैकलैश में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच का मुकाबला आखिरी समय पर कैंसिल कर दिया गया और ब्रे वायट को विजेता घोषित कर दिया गया। समरस्लैम में ब्रॉक लेसनर के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हुए रैंडी ऑर्टन अभी भी उस समस्या से उबर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें इस मैच के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया। मैच से पहले ब्रे वायट ने उनपर हमला भी किया था। अब जबकि ऑर्टन को ब्रॉक लेसनर के खिलाफ बदला लेना है, वो ब्रे वायट के साथ भी हिसाब बराबर करना चाहेंगे। वैसे भी लेसनर अभी रॉ में हैं और लाइव इवेंट के रिमैच के बाद शायद ही ऑर्टन उनसे फिर लड़ें, लेकिन ब्रे वायट के साथ की लड़ाई को WWE निश्चित तौर पर आगे बढ़ाना चाह रही होगी। # डीन एम्ब्रोज़ के लिए रिमैच ajstyleschamp-1473743920-800 बैकलैश में एजे स्टाइल्स का WWE वर्ल्ड हेवीवेट टाइटल जीतना काफी सारे फैन्स को ख़ुशी दे गया। रेसलिंग की दुनिया में एजे स्टाइल्स ने काफी मेहनत की है और उनका रविवार को टाइटल जीतना काफी सुखद था। हालाँकि ये जीत विवादों के साथ आई। वर्ल्ड हेवीवेट टाइटल के लिए WWE ने काफी विकल्प खुले रखे हैं। इस हफ्ते अगर अनुमान लगाया जाए तो शायद डीन एम्ब्रोज अपने टाइटल को वापस हासिल करने के लिए एक रिमैच की मांग करें। वैसे WWE फैन्स को चौंकाने के लिए हमेशा तैयार रहती है और शायद इसी हफ्ते वर्ल्ड टाइटल मैच में कोई नई स्टोरीलाइन देखने को मिल जाए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications