Ad
बैकलैश में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच का मुकाबला आखिरी समय पर कैंसिल कर दिया गया और ब्रे वायट को विजेता घोषित कर दिया गया। समरस्लैम में ब्रॉक लेसनर के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हुए रैंडी ऑर्टन अभी भी उस समस्या से उबर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें इस मैच के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया। मैच से पहले ब्रे वायट ने उनपर हमला भी किया था। अब जबकि ऑर्टन को ब्रॉक लेसनर के खिलाफ बदला लेना है, वो ब्रे वायट के साथ भी हिसाब बराबर करना चाहेंगे। वैसे भी लेसनर अभी रॉ में हैं और लाइव इवेंट के रिमैच के बाद शायद ही ऑर्टन उनसे फिर लड़ें, लेकिन ब्रे वायट के साथ की लड़ाई को WWE निश्चित तौर पर आगे बढ़ाना चाह रही होगी।
Edited by Staff Editor