Ad
बैकलैश में एजे स्टाइल्स का WWE वर्ल्ड हेवीवेट टाइटल जीतना काफी सारे फैन्स को ख़ुशी दे गया। रेसलिंग की दुनिया में एजे स्टाइल्स ने काफी मेहनत की है और उनका रविवार को टाइटल जीतना काफी सुखद था। हालाँकि ये जीत विवादों के साथ आई। वर्ल्ड हेवीवेट टाइटल के लिए WWE ने काफी विकल्प खुले रखे हैं। इस हफ्ते अगर अनुमान लगाया जाए तो शायद डीन एम्ब्रोज अपने टाइटल को वापस हासिल करने के लिए एक रिमैच की मांग करें। वैसे WWE फैन्स को चौंकाने के लिए हमेशा तैयार रहती है और शायद इसी हफ्ते वर्ल्ड टाइटल मैच में कोई नई स्टोरीलाइन देखने को मिल जाए।
Edited by Staff Editor