WWE स्मैकडाउन लाइव प्रीव्यू: 25 अक्टूबर 2016

maxresdefault

स्मैकडाउन लाइव में पिछले दो हफ़्ते से एक लोकल जॉबर को मेन इवेंट में जगह दी गई है। ब्रॉन स्ट्रोमैन का शिकार होने के बाद जेम्स एल्सवर्थ को कंपनी में अपना अच्छा समय बिताने का मौका मिल गया। WWE इसे बिल्कुल सही तरीके से इस्तेमाल किया है। लेकिन इस हफ्ते और भी चीजों पर ध्यान देना जरूरी है। स्मैकडाउन के ऊपर रॉ की तरह आखिरी मौके पर पे-पर-व्यू को सफल बनाने का दबाव नहीं होगा और वो एक बार सॉलिड शो लेकर आ सकते है। आइए नज़र डालते है इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के प्रीव्यू पर। 5 मिडकार्ड की स्टोरीलाइन डॉल्फ जिगलर, राइनो और हीथ स्लेटर को पिछले हफ्ते मिज और स्पिरिट स्क्वाड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस हफ्ते वो तीनों वापसी करना चाहेंगे और WWE भी इसे अलग करना चाहेंगे और स्पिरिट स्क्वाड को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक मौका देना चाहेगी। दूसरी तरफ मिज और जिगलर इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए लड़ते नज़र आ सकते है। इन दोनों में सबसे ज्यादा नज़र मिज और मरिस के रिश्ते पर होगी, क्योंकि हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि यह दोनों कपल अलग हो चुके है। 4 बैकी लिंच की वापसी becky-1477359239-800 चोट के कारण बैकी लिंच नो मर्सी में एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ नहीं लड़ पाई थी इसके बावजूद WWE ने उनसे टाइटल को नहीं छीना और वो कई हफ्तों से एक्शन से दूर थी, लेकिन उन्हें हाल ही में एक लाइव इवेंट में रैसल करते देखा गया। बैकी इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में नज़र आ सकती है और एलेक्सा ब्लिस के साथ अपनी दुशमनी को आगे बढ़ा सकती है। इन दोनों के बीच 8 नवंबर को स्मैकडाउन लाइव में विमेन्स चैंपियनशिप मैच होना है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्रिएटिव टीम एलेक्सा ब्लिस को विमेन्स चैम्पियन के सामने कैसे बुक करती है। 3 कार्मेला का आगे आना carmella_bio-1477359279-800 (1)

Ad
पिछले हफ्ते कार्मेला ने निकी बैला के खिलाफ अपनी लड़ाई को एक अलग ही मुकाम दें दिया। जॉन सीना और निकी बैला के रिश्ते को लेकर जो उन्होंने प्रोमो दिया, उससे यह कहानी सबकी नज़रों में ज़रूर आ गई। WWE एक बार फिर टोटल बैलास को पुश कर रही है, लेकिन कार्मेला हर उस फैन का नेतृत्व कर रही है, जिसे बैलास से तकलीफ है। इस हफ्ते भी यह कहानी आगे बढ़ेगी और जो काम रॉ की विमेन्स डिवीजन में हो रहा है, उसे देखते हुए स्मैकडाउन को अभी बहुत काम करना है और यह उसी की शुरुआत है।
Ad
2- केन और वायट फैमिली bray-wyatt-2-1477359331-800

वायट फैमिली और रैंडी ऑर्टन की कहानी में केन के आने से नया मोड आया है। केन के लिए काफी समय से कोई अच्छी स्टोरी नज़र नहीं है और अब वो इस कहानी में नज़र आ रहे है। इस हफ्ते केन और ब्रे वायट के बीच नो ड़िसक्वलिफ़िकेशन मैच होना है और इस मैच से क्राउड़ का एंटरटेन होना पक्का है। ऑर्टन और ल्यूक हार्पर भी रिंग के पास होंगे और वो इस मैच में दखल जरूर देंगे। यह देखना होगा कि WWE इस कहानी को कहा लेकर जाती है। 1 WWE चैंपियनशिप ambrosestyles-1477359358-800 दो हफ्ते तक जेम्स एल्सवर्थ की कहानी चलने के बाद WWE एक बार फिर एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ की कहानी के साथ तैयार है। जॉन सीना को इस कहानी से हटाने के लिए जेम्स एल्सवर्थ को लाया गया था। यह मैच चैंपियनशिप के लिए भले ही ना हो, बल्कि इस मैच से यह पता चलेगा कि डीन एम्ब्रोज़ चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर होंगे या नहीं। इससे इस बात की आशंका भी बढ़ जाती है कि कोई मिड कार्ड से मेन इवेंट में कदम रखे। इस हालात में बैरन कोर्बिन को यह मौका मिलना चाहिए और इससे वो अपने आप को पहली बार मेन इवेंट में भी ले आएंगे। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications