Ad
पिछले हफ्ते कार्मेला ने निकी बैला के खिलाफ अपनी लड़ाई को एक अलग ही मुकाम दें दिया। जॉन सीना और निकी बैला के रिश्ते को लेकर जो उन्होंने प्रोमो दिया, उससे यह कहानी सबकी नज़रों में ज़रूर आ गई।
WWE एक बार फिर टोटल बैलास को पुश कर रही है, लेकिन कार्मेला हर उस फैन का नेतृत्व कर रही है, जिसे बैलास से तकलीफ है। इस हफ्ते भी यह कहानी आगे बढ़ेगी और जो काम रॉ की विमेन्स डिवीजन में हो रहा है, उसे देखते हुए स्मैकडाउन को अभी बहुत काम करना है और यह उसी की शुरुआत है।
Edited by Staff Editor