Ad
दो हफ्ते तक जेम्स एल्सवर्थ की कहानी चलने के बाद WWE एक बार फिर एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ की कहानी के साथ तैयार है। जॉन सीना को इस कहानी से हटाने के लिए जेम्स एल्सवर्थ को लाया गया था। यह मैच चैंपियनशिप के लिए भले ही ना हो, बल्कि इस मैच से यह पता चलेगा कि डीन एम्ब्रोज़ चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर होंगे या नहीं। इससे इस बात की आशंका भी बढ़ जाती है कि कोई मिड कार्ड से मेन इवेंट में कदम रखे। इस हालात में बैरन कोर्बिन को यह मौका मिलना चाहिए और इससे वो अपने आप को पहली बार मेन इवेंट में भी ले आएंगे। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor