WWE SmackDown Live प्रीव्यू: 27 सितम्बर, 2016

slaterandrhyno-1474956345-800

नो मर्सी में अब दो हफ्ते बचे हैं और WWE इस हफ्ते स्मैकडाउन में इस पे-पर-व्यू के लिये बढ़िया बिल्ड-अप करना चाहेगी। पिछले हफ्ते मेन इवेंट में डीन एम्ब्रोज ने जॉन सीना को हराकर सबको चौंका दिया था और इस हफ्ते चैंपियनशिप मैच में वो एजे स्टाइल्स के खिलाफ उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। नो मर्सी से पहले वो एक बार फिर WWE चैंपियनशिप पर कब्ज़ा कर सकते हैं। इस हफ्ते की रॉ के बाद स्मैकडाउन के भी बढ़िया होने की उम्मीद है और इसके लिए WWE के पास काफी प्लैन्स होंगे। आइये नज़र डालते हैं कि इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में क्या-क्या हो सकता है: # टैग टीम टाइटल पिछले हफ्ते उसोस ने अमेरिकन अल्फा को हराकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कन्टेंडर बनने का हक़ पाया था। अब चूँकि उसोस हील हैं, तो बेबीफेस हीथ स्लेटर और राइनो के सामने उनका आना लगभग तय था। इस हफ्ते WWE इस टैग टीम चैंपियनशिप मैच को हाइप देना चाहेगी जो नो मर्सी में होगा। इसके अलावा अमेरिकन अल्फा भी टैग टीम डिवीज़न में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहेगी। अब WWE की क्रिएटिव टीम के ऊपर जिम्मेदारी है कि वो टैग टीम डिवीज़न में क्या नया करते हैं। # रैंडी ऑर्टन vs ब्रे वायट randy-orton-1407135895-1474956417-800 WWE को अब रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच की स्टोरीलाइन को अच्छे से आगे बढ़ाना होगा ताकि फैन्स को एक रोमांचक लड़ाई देखने को मिले। ऑर्टन और लेसनर के बीच की लड़ाई अब समाप्त हो चुकी है और इसीलिए स्मैकडाउन में WWE अब ऑर्टन-वायट लड़ाई पर आना ध्यान देगी। इसके अलावा मिड-कार्ड में बैरन कोर्बिन और जैक स्वैगर को भी एक बढ़िया स्टोरीलाइन देने की जरूरत है। # मिज़ और इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल miz-1474956539-800 मिज़ के पास अभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल है और डॉल्फ ज़िगलर को वो मात देते जा रहे हैं। हालाँकि इस स्टोरीलाइन में हर मैच में ज़िगलर की हार साफ़ तौर पर नहीं हुई है। इसके अलावा मिज़ की डेनियल ब्रायन से भी नहीं बन रही है और इस कहानी में अभी कई मोड़ आ सकते हैं। इस हफ्ते हो सकता है कि नो मर्सी के लिए मिज़ और डॉल्फ ज़िगलर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए स्टील केज मैच की घोषणा हो। अगर ऐसा हुआ तो फैन्स को एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है। # बेकी लिंच vs एलेक्सा ब्लिस becky-1474956585-800 नो मर्सी में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैंपियन बेकी लिंच का सामना एलेक्सा ब्लिस से होगा और पिछले हफ्ते इन्होंने इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया। वो सेगमेंट काफी बढ़िया रहा और WWE इस हफ्ते इस स्टोरीलाइन को एक नया मोड़ दे सकती है। पिछले हफ्ते एलेक्सा ब्लिस ने बेकी को मात देने की कोशिश की लेकिन बेकी ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। साथ ही डीवाज डिवीज़न में निक्की बैला और कार्मेला के बीच भी एक बढ़िया लड़ाई चल रही है और अभी इस स्टोरीलाइन के और आगे जाने की सम्भावना है। बस देखना है कि WWE की क्रिएटिव टीम इस लड़ाई में क्या नया लाती है? # मेन इवेंट WWE टाइटल मैच 160629_ambrosestyles ये मैच इस हफ्ते स्मैकडाउन का सबसे अहम मैच है और इससे ये तय होगा कि शो कुल मिलाकर कैसा रहा। डीन एम्ब्रोज को WWE चैंपियनशिप के लिए एक रिमैच मिला है और वो इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। पिछले हफ्ते जॉन सीना को हराने वाले डीन एम्ब्रोज इस मैच में भी टाइटल जीतने के प्रबल दावेदार होंगे। और यहाँ हो सकता है कि WWE नो मर्सी से पहले फैन्स को एकदम चौंका दे और डीन एम्ब्रोज फिर से चैंपियन बन जाएँ। नो मर्सी में WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज और जॉन सीना के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। लेकिन अगर एम्ब्रोज जीत जाते हैं तो ये एजे स्टाइल्स के लिए बड़ा झटका होगा। क्योंकि अगर अफवाहों की माने तो वो एक लम्बे समय तक के लिए चैंपियन बने रहने वाले हैं। लेकिन नो मर्सी से पहले WWE स्मैकडाउन में एक बड़ा उलटफेर करवा सकती है और शायद एजे स्टाइल्स फिर से नो मर्सी में चैंपियन बन जाएँ। अब देखते हैं की अब से कुछ ही घंटों में होने वाले स्मैकडाउन लाइव में हमें क्या देखने को मिलता है?

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications