Ad
नो मर्सी में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैंपियन बेकी लिंच का सामना एलेक्सा ब्लिस से होगा और पिछले हफ्ते इन्होंने इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया। वो सेगमेंट काफी बढ़िया रहा और WWE इस हफ्ते इस स्टोरीलाइन को एक नया मोड़ दे सकती है। पिछले हफ्ते एलेक्सा ब्लिस ने बेकी को मात देने की कोशिश की लेकिन बेकी ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। साथ ही डीवाज डिवीज़न में निक्की बैला और कार्मेला के बीच भी एक बढ़िया लड़ाई चल रही है और अभी इस स्टोरीलाइन के और आगे जाने की सम्भावना है। बस देखना है कि WWE की क्रिएटिव टीम इस लड़ाई में क्या नया लाती है?
Edited by Staff Editor