ये मैच इस हफ्ते स्मैकडाउन का सबसे अहम मैच है और इससे ये तय होगा कि शो कुल मिलाकर कैसा रहा। डीन एम्ब्रोज को WWE चैंपियनशिप के लिए एक रिमैच मिला है और वो इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। पिछले हफ्ते जॉन सीना को हराने वाले डीन एम्ब्रोज इस मैच में भी टाइटल जीतने के प्रबल दावेदार होंगे। और यहाँ हो सकता है कि WWE नो मर्सी से पहले फैन्स को एकदम चौंका दे और डीन एम्ब्रोज फिर से चैंपियन बन जाएँ। नो मर्सी में WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज और जॉन सीना के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। लेकिन अगर एम्ब्रोज जीत जाते हैं तो ये एजे स्टाइल्स के लिए बड़ा झटका होगा। क्योंकि अगर अफवाहों की माने तो वो एक लम्बे समय तक के लिए चैंपियन बने रहने वाले हैं। लेकिन नो मर्सी से पहले WWE स्मैकडाउन में एक बड़ा उलटफेर करवा सकती है और शायद एजे स्टाइल्स फिर से नो मर्सी में चैंपियन बन जाएँ। अब देखते हैं की अब से कुछ ही घंटों में होने वाले स्मैकडाउन लाइव में हमें क्या देखने को मिलता है?