रैसलमेनिया 33 से पहले स्मैकडाउन का लास्ट एपिसोड होने वाला है इस एपिसोड में ज्यादातर बिल्ड अप ही देखने को मिलेंगे। क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों से ब्लू ब्रांड रैसलमेनिया के लिए काफी मेहनत कर रहा है। इस हफ्ते की रॉ को फैंस ने काफी पसंद किया जिसको देखते हुए ये लग रहा है कि स्मैकडाउन लाइव भी शानदार होने वाली है जिससे रैसलमेनिया का शो ज्यादा बेहतर बने। चलिए एक नजर डालते है कि स्मैकडाउन लाइव में क्या क्या हो सकता है।
टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रीमैच
पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन ने द उसोस ने अमेरिकन अल्फा को मात देकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रीमैच हो सकता है और अमेरिकन अल्फा भी मैच के लिए मांग कर सकते है। हालांकि कंपनी शायद चाहती है कि ग्रैंड स्टेज पर नए टैग टीम चैंपियम कदम रखे। द उसोस ने अपने करियर में तीसरी बार टैग टीम का खिताब जीता है , जबकि ये चौथी टीम बनी जिसने स्मैकडाउन में टैग टाइटल जीता। अगर रीमैच होता है तो देखना काफी रोमांच होगा। शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स का फिउड पिछले कुछ समसे एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन के बीच अनबन चल रही है, कुछ समय पहले स्टाइल्स ने शेन को कार के शीशे में दे मारा था जिसके बाद शेन को चोट लगी लेकिन शेन ने ये एलान किया कि एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया में उनके खिलाफ लड़ेंगे। इतना ही नहीं पिछले हफ्ते के एपिसोड में शेम मैकमैहन ने खुद पर हुए स्टाइल्स द्वारा अटैक का बदला लिया और कमेंट्री टेबल पर टोप रोप से एल्बो लेकर कुद गए। इस हफ्ते स्टाइल्स रैसलमेनिया से पहले शेन के खिलाफ कुछ बड़ा कर सकते है या फिर बहस देखने को मिल सकती है। डीन एम्ब्रोज की रैसलमेनिया की तैयारी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज का सामना रैसलमेनिया 33 में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ होने वाला है। जिसके के लिए दोनों सुपरस्टार तैयारी कर चुके हैं। लेकिन स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में डीन कुछ बड़ा धमाल कर सकते हैं। जैसे अभी डीन एम्ब्रोज बार-बार बैरन कॉर्बिन को परेशना कर रहे है वैसे ही अपने बिल्ड अप के लिए इस शो में भी कुछ रोमांचक कर सकते हैं। ब्रे वायट बनाम ल्यूक हार्पर ब्रे वायट ही वो इंसान है जिसने ल्यूक हार्पर जैसा मोनस्टर बनाया है। ल्यूक हार्पर और ब्रे वायट के बीच रिश्तें कुछ ठीक नहीं है जिसके कारण अब हार्पर इस हफ्ते ब्रे वायट के खिलाफ लड़ने वाले है। कहा जा रहा है इस लड़ाई से इन दोनों के बीच खटास कम हो जाएगी और ये फिर से वायट फैमिली बनाएंगे। इस मैच में रैंडी ऑर्टन दखल दे सकते है जिसके बाद ये दोनों टीम अप कर सकते है। देखना दिलचस्प होगा कि रैसलमेनिया से पहले क्या ट्विस्ट देखने को मिलता है। जॉन सीना-निकी बेला vs मिज और मरीस के बीच बहस रैसलमेनिया 33 में फैंस को एक गजब का मैच देखने को मिलेगा जो कभी उन्होंने नहीं देखा होगा। इस बार उन्हें जॉन सीना का मिक्स टैग टीम मैच देखने को मिलेगा। जिसमें जॉन सीना का साथ निकी बेला देंगी , जबकि मिज के साथ उनकी पत्नी मरीस। पिछले कुछ हफ्तों से इन दोनों जोड़ी के बीच बहस हो रही है। बार बार रिश्तों को लेकर बहस होती रही है लेकिन सीना और बेला की जोड़ी हावी दिखी है। इस बार के एपिसोड में मरीस कुछ ऐसा कर सकती है जिससे रैसलमेनिया में उन्हें फायदा मिले और सीना -बेला की जोड़ी को नुकसान पहुंचे। खैर, रैसलमेनिया से पहले काफी कुछ इस एपिसोड में देखने को मिलेगा, लेकिन देखना होगा कि फैंस को ये एपिसोड ग्रैंड स्टेज से पहले कितना पसंद आता है।