पिछले कुछ समसे एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन के बीच अनबन चल रही है, कुछ समय पहले स्टाइल्स ने शेन को कार के शीशे में दे मारा था जिसके बाद शेन को चोट लगी लेकिन शेन ने ये एलान किया कि एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया में उनके खिलाफ लड़ेंगे। इतना ही नहीं पिछले हफ्ते के एपिसोड में शेम मैकमैहन ने खुद पर हुए स्टाइल्स द्वारा अटैक का बदला लिया और कमेंट्री टेबल पर टोप रोप से एल्बो लेकर कुद गए। इस हफ्ते स्टाइल्स रैसलमेनिया से पहले शेन के खिलाफ कुछ बड़ा कर सकते है या फिर बहस देखने को मिल सकती है।
Edited by Staff Editor