WWE स्मैकडाउन लाइव प्रीव्यू: 4 अक्टूबर 2016

नो मर्सी पे-पर-व्यू में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं रह गए है और इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में पीपीवी को बिल्ड अप करने के लिए WWE पूरी कोशिश करेगा। पिछले हफ्ते हमें डॉल्फ जिगलर बनाम द मिज के बीच करियर बनाम टाइटल मैच का ऐलान हुआ, उसके बाद हमें मेन इवेंट में डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स आपस में भिड़ते नज़र आएँ। इस हफ्ते यह देखना दिलचस्प होगा कि इन स्टोरी को किस तरह आगे बढ़ाया जाता है, इसके अलावा नो मर्सी में और कौनसे मैच जोड़ा जाता है यह भी हमें देखने को मिल सकता है। आइये नज़र डालते है इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के प्रीव्यू पर। 1- मैच में और शर्तें mizziggler-1475562972-800 डॉल्फ जिगलर और मिज के बीच होने वाले मैच को अच्छे से आगे बढ़ाया जाना चाहिए। यही मैच नो मर्सी पे-पर-व्यू का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है। मिज पिछले काफी समय से अच्छा कर रहे है और इस पीपीवी में भी इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अफवाहों की मानें तो यह मैच एक स्टील केज में हो सकता है, इसके पीछे का कारण मरिस है, क्योंकि वो लगातार इन दोनों के मैच में दखल देती आ रही है। इस हफ्ते डेनियल ब्रायन इस बात को पुख्ता भी कर सकते है। 2- माइंड गेम orton-1475563311-800 रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट इस समय एक अलग ही दुविधा में है। एक समय फैंस के लिए यह एक ड्रीम फाइट थी, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से सब इससे परेशान हो गए है। ऑर्टन, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार के बाद आए है, तो ब्रे वायट का भी हाल में कुछ ज्यादा अच्छा समय नहीं रहा है। दोनों ही सुपरस्टार्स को इस समय हर हालत में जीत चाहिए, इसलिए WWE के लिए नो मर्सी में क्या फ़ैसला लेना है यह समझ नहीं आ रहा है। फैंस इन दोनों को ही हारते देखना नहीं चाहेंगे, यह देखना होगा कि इस हफ्ते इस फाइट को कैसे आगे बढ़ाया जाता है। 3- और कोई मैच? alpha-1475563335-800 नो मर्सी में अब तक 5 मैचों का ऐलान हो चुका है। औसतन हर पे-पर-व्यू में सात से आठ मैच होते है, अभी भी शो में एक या दो मैच और जोड़े जा सकते है। अमेरिकन एल्फा इस पीपीवी में जगह बनाना चाहेंगे और वो पुश की उम्मीद करेंगे। एसेनशन के खिलाफ मैच उनके लिए सही होगा। इस पीपीवी में हमें दो डीवाज़ मैच भी देखने को मिल सकता है, जिसमें नटाल्या, कार्मेला, निकी बैला और नाओमी को मैच में जोड़ा जा सकता है। 4- बैकी का बदला bliss-1475563363-800 नो मर्सी में स्मैकडाउन लाइव की विमेन्स चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच और एलेक्सा ब्लिस आमने सामने होंगे। कल रात रॉ के विमेन्स डिवीजन में जिस तरह का मैच देखने को मिला उसके बाद स्मैकडाउन लाइव के ऊपर भी काफी दबाव होगा। पिछले हफ्ते एलेक्सा ने बैकी का अपमान किया और नो मर्सी में भिड़ने से पहले बैकी अपना हिसाब चुकता करना चाहेंगी। WWE इस मैच को रोमांचक बनाना चाहेगी, जैसे की रॉ में साशा बैंक्स और शार्लेट को मिली है। 5- ट्रिपल थ्रेट cena213-1475563428-800 जब से नो मर्सी में डीन एम्ब्रोज़, एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच मैच का ऐलान हुआ, तब से ही यह तीनों आमने सामने आ रखे है। पिछले हफ्ते जॉन सीना ने दोनों एम्ब्रोज़ और स्टाइल्स को नीचे गिराया। सीना की वजह से एम्ब्रोज़ वो मैच हार गए थे, इस हफ्ते एम्ब्रोज़ अपना बदला लेना चाहेंगे। नो मर्सी में यह शानदार मैच होगा, लेकिन इस हफ्ते इसे अच्छे बिल्ड अप की उम्मीद होगी, ताकि स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जा सके। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications