Ad
डॉल्फ जिगलर और मिज के बीच होने वाले मैच को अच्छे से आगे बढ़ाया जाना चाहिए। यही मैच नो मर्सी पे-पर-व्यू का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है। मिज पिछले काफी समय से अच्छा कर रहे है और इस पीपीवी में भी इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अफवाहों की मानें तो यह मैच एक स्टील केज में हो सकता है, इसके पीछे का कारण मरिस है, क्योंकि वो लगातार इन दोनों के मैच में दखल देती आ रही है। इस हफ्ते डेनियल ब्रायन इस बात को पुख्ता भी कर सकते है।
Edited by Staff Editor