Ad
नो मर्सी में स्मैकडाउन लाइव की विमेन्स चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच और एलेक्सा ब्लिस आमने सामने होंगे। कल रात रॉ के विमेन्स डिवीजन में जिस तरह का मैच देखने को मिला उसके बाद स्मैकडाउन लाइव के ऊपर भी काफी दबाव होगा। पिछले हफ्ते एलेक्सा ने बैकी का अपमान किया और नो मर्सी में भिड़ने से पहले बैकी अपना हिसाब चुकता करना चाहेंगी। WWE इस मैच को रोमांचक बनाना चाहेगी, जैसे की रॉ में साशा बैंक्स और शार्लेट को मिली है।
Edited by Staff Editor