Ad
जब से नो मर्सी में डीन एम्ब्रोज़, एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच मैच का ऐलान हुआ, तब से ही यह तीनों आमने सामने आ रखे है। पिछले हफ्ते जॉन सीना ने दोनों एम्ब्रोज़ और स्टाइल्स को नीचे गिराया। सीना की वजह से एम्ब्रोज़ वो मैच हार गए थे, इस हफ्ते एम्ब्रोज़ अपना बदला लेना चाहेंगे। नो मर्सी में यह शानदार मैच होगा, लेकिन इस हफ्ते इसे अच्छे बिल्ड अप की उम्मीद होगी, ताकि स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जा सके। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor