समरस्लैम को अब बस कुछ ही दिन बांकि है। ऐसे में स्मैकडाउन का ये एपिसोड काफी अहम रहेगा। समरस्लैम से पहले अंतिम रॉ काफी धमाकेदार हुई है। डीन एंब्रोज ने वापसी कर सभी हिला दिया। अब स्मैकडाउन पर दवाब बढ़ गया है। समरस्लैम को लेकर कई चौंकाने वाली चीजें इस शो में नजर आ सकती हैं। समरस्लैम के लिए कई मैचों का एलान पहले ही हो चुका हैं। शार्लेट फ्लेयर की जबरदस्त वापसी के बाद अब विमेंस डिवीजन में भी तेजी आ गई है। समरस्लैम में उन्हें टाइटल के लिए मैच मिल चुका है। स्मैकडाउन के एपिसोड में बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर और कार्मेला का फेस टू फेस समरस्लैम से पहले मुकाबला होगा। देखना होगा कि ये तीनों एक दूसरे के साथ क्या करते हैं। पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स ने वापसी की और समोआ जो को जवाब दिया। इस हफ्ते भी आकर वो समोआ जो को चुनौती पेश करेंगे। समोआ जो भी फिर से अटैक एजे पर कर सकते हैं। पेज का बड़ा रोल कल सामने आएगा। न्यू डे का मुकाबला भी सैनिटी के साथ होगा। ये मैच काफी शानदार होने वाला हैं। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि स्मैकडाउन में इस बार क्या-क्या हो सकता है।
एजे स्टाइल्स देंगे समोआ जो को जवाब
पिछले हफ्ते वापसी कर एजे ने समोआ जो को धमकी दी और समरस्लैम में हराने की बात कही। इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। वैसे भी समरस्लैम में इन दोनों के बीच धमाकेदार मैच WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। समोआ जो भी आकर फिर से एजे पर अटैक कर सकते हैं।
कार्मेला, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच होंगी आमने-सामने
समरस्लैम में विमेंस WWE चैंपियनशिप के लिए इन तीनों के बीच धमाकेदार मैच होगा। लेकिन स्मैकडाउन के अंतिम एपिसोड में ये रिंग में तीनों साथ में होंगे। अब देखना होगा कि एक दूसरे के खिलाफ ये कौन सी रणनीति अपनाते हैं।
एडन इंग्लिश का मुकाबला अल्मास के साथ होगा
WWE ने इस मैच का एलान पहले ही कर दिया था। इस मैच में रूसेव और लाना का भी रोल रह सकता हैं। रूसेव और एडन की जोड़ी ने धमाल मचाया है। लेकिन पिछले कुछ दिनोें से इनके बीच अच्छा नहीं चल रहा है। रूसेव और लाना का मिक्स्ड टैग टीम मैच समरस्लैम में होना है। तो इससे पहले इस मुकाबले में कुछ नया हो सकता हैं।
न्यू डे का मुकाबला सैनिटी से होगा
न्यू डे का मुकाबला समरस्लैम में बल्जिन ब्रदर्स के साथ होगा। ये मुकाबला टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा। पिछले हफ्ते न्यू डे ने द बार को हराया था। अब समरस्लैम से पहले न्यू डे का मुकाबला सैनिटी के साथ होगा। और यहां बल्जिन ब्रदर्स आकर न्यू डे पर हमला कर सकते हैं।
पेज ने मैंडी रोज और सोन्या डेविल को मौका देने का किया वादा
ट्विटर पर इन तीनों का पिछले हफ्ते बहुत हंगामा हुआ था। पेज पहले सोन्या और मैंडी की साथी थी। ट्विटर पर ही पेज ने इन्हें मौका देने की बात कही थी। तो स्मैकडाउ के एपिसोड में पेज अब इनके लिए बड़ा एलान कर सकती हैं।