समरस्लैम को अब बस दो हफ्ते बांकि है। ऐसे में स्मैकडाउन का ये एपिसोड काफी अहम रहेगा। यहां समरस्लैम को लेकर कई बिल्डअप हो चुके है। कई मैचों का एलान इस हफ्ते के स्मैकडाउन में होगा। शार्लेट फ्लेयर की भी जबरदस्त वापसी हो गई है। समरस्लैम में उन्हें टाइटल के लिए मैच मिल चुका है। बैकी लिंच की प्रतिक्रिया क्या होगी ये देखने वाली बात होगी। समोआ जो अब एजे स्टाइल्स को चुनौती दे चुके है। समोआ जो ने एजे पर पीछे से हमला किया था। अब इस हफ्ते एजे स्टाइल्स वापसी कर समोआ जो पर हमला बोलेंगे। रैंडी ऑर्टन पर भी सभी की नजरें रहेंगी। जब से उन्होंने हील टर्न लिया है तब से फैंस का ध्यान कुछ ज्यादा ही उन पर है। जैफ हार्डी और नाकामुरा के बीच भी समरस्लैम के लिए मैच तय हो चुका है। अब इसमें रैंडी का क्या रोल रहेगा ये देखना होगा? वहींं टैग टीम चैंपियनशिप के लिए जो टूर्नामेंट रखा गया है उसमें भी अहम मैच यहां देखने को मिलेगा। सभी की नजरें डेनियल ब्रायन और मिज पर भी रहेंगी। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि स्मैकडाउन में इस बार क्या-क्या हो सकता है। द बार और न्यू डे का होगा मुकाबला दोनों टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुके हैं। अब दोनों का इस हफ्ते मुकाबला होगा। और जो भी जीतेगा वो समरस्लै में ब्लजिन ब्रदर्स को चुनौती देंगे। वैसे फैंस को द बार के जीतने की उम्मीद ज्यादा हैं।