रॉयट स्क्वायड से बदला लेंगी शार्लेट फ्लेयर
पिछले हफ्ते शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला लिव मोर्गन के साथ हुआ था। लेकिन रॉयट स्क्वायड ने फिर शार्लेट फ्लेयर की धुलाई कर दी। इस हफ्ते फिर शार्लेट का मुकाबला सराह लोगन के साथ होगा। इस बार शार्लेट बदला लेना चाहेंगी। हालांकि पिछले हफ्ते कार्मेला भी आई थी लेकिन वो बाद में मौका ना मिलने पर भाग गई।
Edited by Staff Editor