WWE स्मैकडाउन का अगला पीपीवी फास्टलेन होने वाला है। इस पीपीवी के लिए कई सारे मैच का एलान हो गया है। सबसे ज्यादा निगाहें इसके मेन इवेंट पर होगी क्योंकि चैंपियन एजे स्टाइल्स फेटल 5वे मैट में इसे डिफेंड करेंगे। इससे पहले पिछले एपिसोड में एजे स्टाइल्स शो पर नहीं थे लेकिन इस बार स्टाइल्स अपने मैच पर प्रोमो कर सकते हैं। इसके अलवा ब्लू ब्रांड में दो बड़े मैच देखने को मिलेंगे। हर हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं लेकिन इस बार फास्टलेन को मद्देनजर कई सारे बिल्ड अप देखने को मिल जाएंगे। चलिए नजर डालते है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में क्या क्या हो सकता है।
शार्लेट, नेओमी, बैकी लिंच बनाम रायट स्क्वाड
शार्लेट फ्लेयर पर लगातार रायट स्क्वाड का अटैक हो रहा है लेकिन नेओमी और बैकी लिंच ने शार्लेट का साथ दिया। अब इस तिकड़ी के पास खुद पर हुए हमले का जवाब देने का मौका है। इस हफ्ते के लिए एलान किया गया था कि शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच और पूर्व विमेंस चैंपियन नेओमी का सामना रायट स्क्वॉड से होगा। अब ब्लू ब्रांड की रिंग में देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले का नतीजा क्या निकलता है।
एजे स्टाइल्स का सैगमेंट
स्मैकडाउन के पीपीवी फास्टलेन के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स अपने खिताब को फेटल 5वे मैच में डिफेंड करने वाले हैं। वहीं इस मैच को लेकर अब स्टाइल्स अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। आपको बता दे कि पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में इस मैच का एलान हुआ था जबकि स्टाइल्स लास्ट एपिसोड में नजर नहीं आए थे। देखना रोमांचक होगा कि चैंपियन स्टाइल्स क्या प्रोमो करते हैं।
चैड गेबल- शेल्टन बेंजामिन Vs न्यू डे
ब्लू ब्रांड के टैग टीम चैंपियन द उसोज हैं लेकिन ये दोनों टीम भी खुद को चैंपियन बनने के लिए प्रबल दावेदार मान रहे है। इन स्टोरीलाइन को देखते हुए एलान किया है कि चैड गेबल- शेल्टन बेंजामिन Vs न्यू डे के बीच नंबर वन कंटेंडर मैच होगा और जीतने वाली टीम को फास्टलेन में द उसोज के खिलाफ मैच दिया जाएगा।
क्या बॉबी रुड का खिताब खतरे में है
यूएय चैंपियन बॉबी रुड का खिताब अब खतरे में है। पिछले हफ्ते की एपिसोड में रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल ने रुड को चैलेंज किया था। वहीं जिंदर ने खल्ला मारके रैंडी और रुड को ढेर कर दिया था। अब देखना होगा कि इस हफ्ते यूएस चैंपियनशिप के लिए क्या स्टोरीलाइन तैयार हो सकती है।
डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन के बीच दरार?
काफी समय से देखा जा रहा है कि शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन के बीच अनबन दिख रही है। जब जब शेन कोई मैच एलान करते है तो ब्रायन को गुस्सा आता है। कयास लगाया जा रहा है कि इस एपिसोड में भी इन दोनों की अनबन देखने को मिलेगी। उम्मीद है कि ब्लू ब्रांड का ये एपिसोड शानदार रहे।