ब्लू ब्रांड के टैग टीम चैंपियन द उसोज हैं लेकिन ये दोनों टीम भी खुद को चैंपियन बनने के लिए प्रबल दावेदार मान रहे है। इन स्टोरीलाइन को देखते हुए एलान किया है कि चैड गेबल- शेल्टन बेंजामिन Vs न्यू डे के बीच नंबर वन कंटेंडर मैच होगा और जीतने वाली टीम को फास्टलेन में द उसोज के खिलाफ मैच दिया जाएगा।
WWE को पिछले 25 सालों से फोलो कर रहा हूं। ब्रेट हार्ट हो या फिर ऑस्टिन इन सभी की फाइट को करीब से देखा है। ट्रिपल एच और द रॉक को स्टार बनते हुए देखा, अंडरटेकर की स्ट्रीक को टूटते हुए भी देखा है। रेसलिंग में कई रेसलर्स आए लेकिन मेरे पंसदीदा शॉन माइकल्स, अंडरटेकर, द रॉक, रोमन रेंस , जॉन सीना ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग हैं।