क्या बॉबी रुड का खिताब खतरे में है
यूएय चैंपियन बॉबी रुड का खिताब अब खतरे में है। पिछले हफ्ते की एपिसोड में रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल ने रुड को चैलेंज किया था। वहीं जिंदर ने खल्ला मारके रैंडी और रुड को ढेर कर दिया था। अब देखना होगा कि इस हफ्ते यूएस चैंपियनशिप के लिए क्या स्टोरीलाइन तैयार हो सकती है।
Edited by Staff Editor