एक्सट्रीम रूल्स के बाद स्मैकडाउन का पहला एपिसोड ये होगा। एक्सट्रीम रूल्स में नाकामुरा ने सभी को चौंका दिया था। जैफ हार्डी को लो ब्लो मारकर मात्र 6 सेकंड में हराकर यूएस चैंपियनशिप हासिल की। यहां अब जैफ हार्डी और नाकामुरा के बीच रीमैच होगा। इसके अलावा सभी की नजरें रैंडी ऑर्टन पर भी होंगी। जिन्होंने हील टर्न ले लिया है। इस बार का स्मैकडाउन का एपिसोड भी शानदार होने की उम्मीद है। यहां कई नई चीजें देखने को मिल सकती है। ब्लू ब्रांड का मंच इसके लिए तैयार है। यहां से अब समरस्लैम का बिल्ड अप अब शुरू होगा। WWE चैंपियनशिप पर भी फैंस की कड़ी नजरें होंंगी। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि स्मैकडाउन में इस बार क्या-क्या हो सकता है।
#नाकामुरा और जैफ हार्डी के बीच रीमैच
एक्सट्रीम रूल्स में नाकामुरा ने लो ब्लो मारकर जैफ हार्डी को हरा दिया था। फिर रैंडी ऑर्टन ने आकर भी जैफ हार्डी पर अटैक कर दिया था। जैफ हार्डी ने यूएस चैंपियनशिप के लिए रीमैच की मांग इसके बाद की। और पेज ने इसकी परमिशन देते हुए मैच दे दिया। अब स्मैकडाउन में इन दोनों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि इस बार ये मैच लंबा जाएगा। सभी की नजरें रैंडी ऑर्टन पर भी होंगी।
#एजे स्टाइल्स का अगला कदम क्या होगा?
एक्सट्रीम रूल्स में WWE चैंपियनशिप के लिए रूसेव और एजे स्टाइल्स के बीच जबरदस्त मैच हुआ था। एजे स्टाइल्स ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड यहां पर की। लेकिन अब एजे स्टाइल्स किसका सामना करेंगे? क्या रूसेव समरस्लैम के लिए मैच की मांग करेंगे। या फिर एजे स्टाइल्स को कोई और चुनौती देगा?
#हार के बाद असुका का क्या रिएक्शन होगा?
असुका के इस समय दिन अच्छे नहीं चल रहे है। एल्सवर्थ के आने के बाद लगातार कार्मेला के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है। एक्सट्रीम रूल्स मेेंं भी एल्सवर्थ की दखलअंदाजी के कारण वो हार गई। क्या इस हफ्ते वो अब अपना गुस्सा जाहिर करेंगी? फिर से वो चैंपियनशिप मैच के लिए जाएंगी? ये कई सवाल फैंस के दिमाग में है।
#क्या डेनियल ब्रायन दोबारा अटैक करेंगे?
एक्सट्रीम रूल्स में ब्लजिन ब्रदर्स ने केन और डेनियल ब्रायन को हरा दिया। केन इस मैच के बीच में आए थे क्योंकि उन्हें इंजरी आ गई थी। ब्ललिन ब्रदर्स ने उन पर जबरदस्त अटैक किया था। नतीजा ये निकला की ये मैच दोनों हार गए। क्या इस हफ्ते अब डेनियल ब्रायन दोबारा एरिक और हार्पर पर अटैक करेंगे।