बैकी लिंच और कार्मेला का होगा मैच
पिछले हफ्ते के एपिसोड में कार्मेला ने सोशल मीडिया को जवाब देते हुए बैकी लिंच के खिलाफ मैच के लिए बताया था। अब कयास लगाया जा रहा है कि बैकी और नेओमी की टीम कार्मेला और नटालिया के खिलाफ लड़ सकती हैं । देखना होगा कि ब्लू ब्रांड में विमेंस डीवजन में क्या देखने को मिलता है। आपको बता दे कि बैकी लिंच, शार्लेट और नेओमी की टीम बनी हुई थीं लेकिन रॉयट स्क्वाड के खिलाफ उन्हें हार और जीत का सामना करना पड़ रहा था। अब जब शार्लेट का मैच फास्टलेन में रुबी के खिलाफ होना है तो ऐसे में कार्मेला के खिलाफ नई स्टोरीलाइन बन सकती है।
Edited by Staff Editor