हैल इन ए सैल को लेकर स्मैकडाउन में इस समय घमासान चल रहा है। हैल इन ए सैल से पहले स्मैकडाउन का ये अंतिम एपिसोड होगा। पिछले कई एपिसोड शानदार हुए है। फैंस ने जैसा सोचा था उससे कुछ अलग ही यहां देखने को मिला। शायद पहली बार ऐसा हुआ कि शो को फैंस ने इतना पसंद किया। फैंस को अब स्मैकडाउन से भी काफी उम्मीदें हैं। इस हफ्ते भी यहां धमाका देखने को मिलेगा। इसके तहत जनरल मैनेजर पेज ने पहले से ही तीन बड़े मैचों का एलान कर दिया है। हैल इन ए सैल के लिए कई बिल्डअप यहां देखने को मिलेंगे। टैग टीम टूर्नामेंट का फाइनल यहां पर होगा। जो भी ये जीतेगा वो हैल इन ए सैल में न्यू डे का मुकाबला करेगा। क्या एजे स्टाइल्स पर फिर से समोआ जो अटैक करेंगे ये सबसे बड़ा सवाल है। इसका जवाब ही स्मैकडाउन में ही मिलेगा। इस बार मेन इवेंट में मरीस और ब्री बैला का मुकाबला होगा। अब ये मेन इवेंट मैच हो तो जरूर इसमें मिज और डेनियल भी मौजूद रहेंगे। दोनों के बीच काफी कुछ देखने को मिल सकता है। शार्लेट फ्लेयर का भी मुकाबला होगा। लेकिन उन्हें बैकी से बचने की जरूरत है। आइए नजर डालते हैं स्मकैडाउन लाइव में इस हफ्ते क्या-क्या देखने कोे मिल सकता है:
#मेन इवेंट में होगा मरीस और ब्री बैला का मुकाबला
हैल इन ए सैल में मिज और मरीस का मुकाबला डेनियल ब्रायन और ब्री बैला के साथ होगा। इससे पहले मेन इवेंट में ब्री बैला और मरीस आमने सामने होंगे। मिज और डेनियल भी साथ में होंगे। यहां घमासान होना पक्का है। मेन इवेंट मैच में हमेशा से कुछ ना कुछ अलग सा होता ही है।
#शार्लेट का मुकाबला सोन्या डेविल के साथ होगा
मैच को सोन्या डेविल और शार्लेट फ्लेयर के बीच होगा लेकिन फैंस की नजरें बैकी लिंच पर होंगी। इसके बाद सीधे इन दोनों के बीच मुकाबला हैल इन ए सैल में होगा। इससे पहले जरूर बैकी लिंच रिंग में फिर से शार्लेट को पटखनी देने की कोशिश करेंगी। वैसे कोई ना कोई शार्लेट ने भी इसके लिए बनाई होगी।
#अलमास और आर ट्रूथ के बीच होगा मुकाबला
इस मैच का एलान भी पेज ने सोशल मीडिया पर किया था। इन दोनों के बीच पिछले कुछ हफ्तों से दुश्मनी देखने को मिली। हो सकता है कि फिर इन दोनों का मुकाबला हैल इन ए सैल में भी हो। फैंस की नजरें इस मैच पर जरूर टिकी होंगी।
#जैफ हार्डी और नाकामुरा के बीच होगा मुकाबला
समरस्लैम के बाद से ही इन दोनों के बीच कुछ ज्यादा घमासान देखने को मिली है। लेकिन दोनों के बीच रंग में भंग डालने रैंडी ऑर्टन आ गए थे। खासतौर पर रैंडी ने जैफ हार्डी को काफी परेशान किया। रैंडी ने हील टर्न लेते हुए लगातार जैफ पर अटैक किया। कल भी शायद कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। ये बात तो पक्की है कि रैैंडी ऑर्टन दोनों के मैच में आएंगे जरूर।
#टैग टीम टूर्नामेंट का होगा फाइनल
कल के एपिसोड में इस मैच पर सभी की नजरें रहेंगी। रूसेव डे और शेमस,सिजेरो के बीच टैग टीम टूर्नामेंट का फाइनल होगा। जो भी इस मैच को जीतेगा वो हैल इन ए सैल में न्यू डे के खिलाफ टैग टीम टाइटल के लिए सामना करेगा। वैसे इस मैच में जीत की उम्मीद फैंस रूसेव डे की लगा रहे है। इसके लिए लेकिन कुछ इंतजार फैंस को करना पड़ेगा।