नजर डालते हैं स्मकैडाउन लाइव में इस हफ्ते क्या-क्या देखने कोे मिल सकता है।
Advertisement
#अलमास और आर ट्रूथ के बीच होगा मुकाबला
इस मैच का एलान भी पेज ने सोशल मीडिया पर किया था। इन दोनों के बीच पिछले कुछ हफ्तों से दुश्मनी देखने को मिली। हो सकता है कि फिर इन दोनों का मुकाबला हैल इन ए सैल में भी हो। फैंस की नजरें इस मैच पर जरूर टिकी होंगी।