#जैफ हार्डी और नाकामुरा के बीच होगा मुकाबला
समरस्लैम के बाद से ही इन दोनों के बीच कुछ ज्यादा घमासान देखने को मिली है। लेकिन दोनों के बीच रंग में भंग डालने रैंडी ऑर्टन आ गए थे। खासतौर पर रैंडी ने जैफ हार्डी को काफी परेशान किया। रैंडी ने हील टर्न लेते हुए लगातार जैफ पर अटैक किया। कल भी शायद कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। ये बात तो पक्की है कि रैैंडी ऑर्टन दोनों के मैच में आएंगे जरूर।
Edited by Staff Editor