हैल इन ए सैल को लेकर स्मैकडाउन में इस समय घमासान चल रहा है। पिछले कई एपिसोड शानदार हुए है। फैंस ने जैसा सोचा था उससे कुछ अलग ही यहां देखने को मिला। शायद पहली बार ऐसा हुआ कि शो को फैंस ने इतना पसंद किया। फैंस को अब स्मैकडाउन से भी काफी उम्मीदें हैं। इस हफ्ते भी यहां धमाका देखने को मिलेगा। हैल इन ए सैल के लिए कई बिल्डअप यहां देखने को मिलेंगे। टैग टीम टूर्नामेंट के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच यहां होगा। जिसमें तीन जबरदस्त टीमों का मुकाबला होगा। क्या एजे स्टाइल्स के घर सच में समोआ जो जाएंगे ये सबसे बड़ा सवाल है। इसका जवाब ही स्मैकडाउन में ही मिलेगा। मिज और मरीस के प्रति डेनियल ब्रायन की रणनीति क्या होगी? क्योंकि पिछले दो एपिसोड से लगातार मिज और मरीस ने इन दोनों के ऊपर हमला किया है। शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के बीच भी घमासान यहां देखने को मिलेगा। इन दोनों के बीच हैल इन ए सैल के लिए चैंपियनशिप मैच का एलान भी हो सकता है। आइए नजर डालते हैं स्मकैडाउन लाइव में इस हफ्ते क्या-क्या देखने कोे मिल सकता है:
#टैग टीम टूर्नामेंट के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच होगा
पिछले हफ्ते द बार ने कोलंस और ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन को ट्रिपल थ्रैट मैच में हरा दिया था। अब इस हफ्ते द उसोज, सैनिटी और रूसेव डे के बीच मुकाबला होगा। जो भी इस मैच को जीतेगा वो द बार का मुकाबला करेगा।
क्या एजे स्टाइल्स के घर जाएंगे समोआ जो?
समोआ जो ने अब अपनी लीमिट पार कर दी है। पिछले हफ्ते उन्होंने ये कहा था कि जब एजे रिंग में होंगे तो वो उनके घर उनकी पत्नी के पास जाएंगे। क्या समोआ जो सच में ऐसा करेंगे ये कल पता चल जाएगा।
#डेनियल ब्रायन और ब्री बैला लेंगे बदला?
पिछले दो हफ्तों से मिज और मरीस ने पीछे से आकर डेनियल ब्रायन और ब्री बैला पर हमला किया है। हैल इन ए सैल में इनका मैच होगा। इस हफ्ते देखना होगा कि मिज और मरीस के वार से कैसे डेनियल और ब्री बैला बचेंगे?
#शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के लिए अगला क्या होगा?
इस समय स्मैकडाउन में शार्लेट और बैकी लिंच की स्टोरीलाइन सबसे शानदार चल रही है। दोनों एक दूसरे के ऊपर टूटे पड़े हुए है। इन दोनों के बीच कल विमेंस चैंपियनशिप मैच का एलान हो सकता है। हैल इन ए सैल में इन दोनों के बीच मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।