इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में शार्लेट फ्लेयर की वापसी हुईं और उन्होंने नॉन टाइटल मैच में विमेंस चैंपियन कार्मेला को हरा दिया। इस पूरे सैगमेंट से ब्लू ब्रांड को काफी फायदा हुआ। ब्लू ब्रांड को इस हफ्ते 2.401 मिलियन व्यूअर्स मिले जो पिछले हफ्ते के 2.340 से ज्यादा है।ये रेटिंग्स 1 मई के एपिसोड के बाद सबसे शानदार है। 18-49 डेमोग्राफिक में स्मैकडाउन नंबर एक पर रहा। स्मैकडाउन के मेन इवेंट में शार्लेट ने कमबैक मैच में जीत दर्ज कर समरस्लैम में टाइटल शॉट में खुद को शामिल कर लिया। स्मैकडाउन का ओपनिंग सैगमेंट कार्मेला और बैकी लिंच का हुआ। कार्मेला अपनी चाल बैकी पर चल रही थी कि शार्लेट मे वापसी करते हुए अपनी दोस्त बैकी को बचाया। वहीं मेन इवेंट की जीत के बाद फैंस को दो चैंपियन के बीच धमाकेदार मैच देखने को मिला। स्मैकडाउन का इस हफ्ते का एपिसोड काफी अच्छा था। भले की मैच कम देखने को मिले लेकिन सैगमेंट्स ने कोई कमी नहीं छोड़ी। द मिज और ब्रायन की दुश्मनी इस हफ्ते नए मोड़ में दिखी। दोनों के एक दूसरे पर बातों के तीर छोड़ने में एक मिनट की देरी नहीं की। दूसरी ओर रैंडी ऑर्टन और जैफ हार्डी की स्टोरी को फैंस को द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया। टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के लिए एक और टीम ने क्वालीफाई कर लिया है।जबकि लाना और जैलिना का मैच हुआ। लगातार स्मैकडाउन अपने फैंस के लिए दिलचस्प सैगमेंट्स लेकर आ रहा है। अब ब्लू ब्रांड समरस्लैम की तैयारियों में लगा। टैग टीम टूर्नामेंट जबकि एजे स्टाइल्स और समोआ जो की स्टोरीलाइन को काफी अच्छा दिखाया है। पिछले हफ्ते भी ब्लू ब्रांड ने अच्छा काम किया था जिसको फैंस द्वारा सपोर्स मिला था। विमेंस चैंपियनशिप के लिए कार्मेला के खिलाफ बैकी लिंच और शार्लेट की चुनौती होगी। कयास लगाया जा रहा है कि बैकी लिंच अब हील बन जाएगी और शार्लेट पर आने वाले हफ्तों में अटैक कर सकती हैं।