WWE के रैफरी डेनिलो एंफीबियो ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी निजी जिंदगी और अब तक के सफर के बारे में बताया। एंफीबियो ने बताया कि कैसे उन्हें छोटी उम्र से ही काम करना पड़ा और जिंदगी में बहुत सारी तकलीफों का सामना करना पड़ा। डेनिलो की स्टोरी पढ़कर आपकी भी आंखें नम हो सकती है। 30 साल के डेनिलो एंफीबियो एक रैसलर रह चुके हैं, उन्होंने 13 साल की उम्र से रैसलिंग की ट्रेनिंग शुरु कर दी थी। एंफीबियो फिलहाल WWE NXT और स्मैकडाउन लाइव में रैफरी की भूमिका निभाते हैं। डेनिलो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डालते हुए कैप्शन लिखा, "मैं 13 साल की उम्र में 2 जॉब करता था, ताकि प्रो रैसलिंग स्कूल में ट्रेनिंग ले सकूं। 11 साल तक सिर्फ 1 मैच में 25 डॉलर कमाने के लिए आता जाता रहता था। इन सब सालों के दौरान मुझे जॉब से निकाला गया, मेरे रिलेशनशिप टूटे, दोस्त खोए और दिल बहुत दुखा। मेरे साथ सबसे बुरा तब हुआ, जब बीमारी की वजह से मेरी मां का देहांत हो गया। मां के निधन की वजह से बहुत दुखी हो गया था। कई महीनों तक उनकी कब्र के पास बैठकर उनसे बातें करता था।" "एक दिन जब वहां बैठा हुआ था, तब मुझे महसूस हुआ कि हम सभी की जिंदगी एक निश्चित समय के लिए है। मेरी मां भी नहीं चाहती होंगी कि मैं यहां बैठकर आंसू बहाऊं। मेरी मां यही चाहती होंगी कि मैं जाऊं और काम में मन लगाऊं। सभी की जिंदगी की अलग-अलग कहानियां हैं। हर किसी की लाइफ में दुख और दिल तोड़ने वाली घटनाएं होती हैं। हम ऐसे में कोई फैसला कर सभी चीज़ों को बदल सकते हैं। सभी की जिंदगी में बुरे दिन आते हैं, ये हम पर है कि उस दिन का किस तरह से इस्तेमाल करते हैं।"