रैसलमेनिया के लिए सिर्फ 12 दिन का वक्त है उससे पहले ब्लू ब्रांड अपने एपिसोड को हिट करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। इस हफ्ते जिस तरह का शो दिखाया गया उसको सोशल मीडिया से लेकर फैंस ने काफी पंसद किया। सबसे पहले ब्लू ब्रांड में शुरुआत टैग टीम मैच के साथ की जिसमें रैंडी ऑर्टन-बॉबी रुड का सामना जिंदर महल और रुसेव से हुआ। वहीं विमेंस डिवीज ने बेकी लिंच का मैच रुबी रायट के खिलाफ हुआ। जबकि अकेले की बेकी ने रायट स्क्वॉड को पटक दिया। द न्यू डे का मैच ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ हुआ लेकिन द उसोज ने द न्यू डे की इस मैच में मदद की। मैच के बाद ब्लजिन ब्रदर्स का गुस्सा देखने को मिला। दूसरी ओर डेनियल ब्रायन ने प्रोमो किया और ऐलान किया कि रैसलमेनिया में शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन अपने दुश्मन केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ मैच लड़ेंगे। इस मैच के लिए शर्त भी रखी गई। शर्त के मुताबिक अगर जेन-ओवंस जीत जाते है तो उनका कंपनी में सफर जारी रहेगा अगर हार गए तो कंपनी से बाहर कर दिया जाएगा। मेन इवेंट में शिंस्के नाकामुरा का मैच शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ हुआ। मैच के बाद शिंस्के ने रैसलमेनिया को मद्दे नजर स्टाइल्स के खिलाफ प्रोमो किया। इस प्रोमो को फैंस द्वारा काफी पंसद किया गया।
Allow Notifications