रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड हो गया है। ये एक मिलाजुला शो था, इसमें ग्रैंड स्टेज को लेकर बिल्ड अप देखने को मिले। मेन इवेंट में शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स ने टीम बनाकर शेल्टन बेंजामिन और चेड गेबल के खिलाफ मैच लड़ा। जबकि असुका ने एक बार फिर से शार्लेट को रैसलमेनिया के लिए धमकी दी। यूएस चैंपियनशिप के लिए बिल्ड अप देखने को मिले। रुसेव और जिंदर महल पिछले हफ्ते दोस्त बने थे तो इस हफ्ते उनकी दुश्मनी देखने को मिल गई। टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बैकस्टेज पूरी तरह से बिल्ड अप दिखाया गया। इसके अलवा सैमी जेन और केविन ओवंस ने भी छिपते हुए स्मैकडाउन के एरिना में एंट्री की लेकिन उन्हें बाहर निकाला गया। हांलाकि, ओपनिंग सैगमेंट को काफी पंसद किया गया क्योंकि उसमें डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन का प्रोमो हुआ। दोनों दिग्गजों ने रैसलमेनिया के हाथ मिलाया और अपने मैच के लिए बड़ा एलान किया।
WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स और उनकी वीडियो देखें:
ब्रायन और शेन का सैगमेंट हुआ। दोनों ने ओवंस और जेन को चेतावनी दी।
शार्लेट और नटालिया का मैच हो रहा था कि कार्मेला ने अपना ब्रीफकेस कैश इन करवाने की कोशिश की
रुसेव और जिंदर महल का शानदार मैच देखने को मिला ।
जैक राइडर, ब्रीजांगो, टाय डिलिंजर vs बैरन कॉर्बिन , डॉल्फ जिगलर, मोजो राउली और प्राइमो का 8 मैन टैग टीम मैच हुआ।
सैमी जेन और केविन ओवंस ने अचानक से स्मैकडाउन में कदम रखा। उसके बाद ब्रायन और शेन ने उन्हें गाना गा कर बाहर का रास्ता दिखाया।
मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स-शिंस्के नाकामुरा का सामना शेल्टन बेंजामिन और चेड गेबल से हुआ। मैच के बाद एजे स्टाइल्स ने अपना बदला लिया।
रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन का एपिसोड हो गया है, देखना होगा कि रैसलमेनिया 34 पर ब्लू ब्रांड के सभी मैच क्या कमाल करते हैं।