इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड काफी शानदार रहा। ओपनिंग सैगमेंट शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन के बीच हुआ। शेन जहां केविन ओवंस और सैमी जेन के लिए बोल रहे थे जबकि ब्रायन ने फिर से दोनों सुपरस्टार्स को सपोर्ट किया। इसके अलवा एजे स्टाइल्स ने इस सैगमेंट में दस्तक दी और शेन-ब्रायन को टाइटल की पिक्चर से दूर रहने को कहा। इसके साथ शार्लेट ने पिछले हफ्ते उनपर हुए अटैक का बदला लेते हुए रुबी रायट की लिव मॉर्गन के खिलाफ मैच लड़ा। शार्लेट ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। जबकि यूएस चैंपियनशिप के लिए बॉबी रुड का मैच रुसेव से हुआ। हालांकि इस मैच को रुड ने जीत लिया और टाइटल डिफेंड किया। लेकिन हसली रोमांच इस मैच के बाद आया जब रैंडी ऑर्टन ने RKO के साथ दस्तक दी। वहीं स्मैकडाउन ने अपने 10 सुपरस्टार्स की लिस्ट जारी की जबकि मेन इवेंट में सैमी जेन और केविन ओवंस के मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। स्टाइल्स के दखल के बाद मैच को रोक दिया गया। वहीं फास्टलेन के लिए अब बड़ा एलान हो गया है।