WWE में रोमन रेंस को फैंस द्वारा कभी बू किया गया है तो कभी चीयर लेकिन इस बार रोमन रेंस के लिए स्मैकडाउन के सुपरस्टार ने काफी कुछ बोला। ब्लू ब्रांड के रैसलर एडियन इंग्लिश ने रोमन रेंस की तारीफ करते हुए उन्हें एक आर्दश के रुप देखा है। एडियन के मुकाबले रोमन रेंस कंपनी के काफी जबरदस्त रैसलर है। Way better than many want to admit. https://t.co/HrLCUQ4ID0 — Aiden English (@WWEDramaKing) September 7, 2017 भले ही हर हफ्ते रोमन रेंस को फैंस बू कर रहे है , लेकिन रोमन रेंस को लॉकर रुम में काफी इज्जत दी जाती है। काफी लोगों का मानना है कि रोमन रेंस लॉकर रुम के लीडर है। रोमन रेंस ने WWE में रहते हुए फैंस को शानदार मैच दिए है जिसको शायद ही कोई भूला पाए। जितना रेंस रिंग में समय देते है उतना ही समय वो लॉकर रुम में देते है। इसमें कोई शक नहीं है कि रोमन रेंस एक बड़े रैसलर है, एडियन इंग्लिश के ट्वीट से भी साफ हो गया है कि रोमन रेंस के काम को पसंद करना चाहिए और उन्हें उनके बेहतर काम के लिए तारीफ मिलनी चाहिए। रोमन रेंस ने रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी में कई सारे बेहतर मैच दिए है। खैर, अब रोमन रेंस अपने करियर का सबसे बड़ा मुकाबला लड़ने वाले हैं। रोमन रेंस का सामना 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना के खिलाफ नो मर्सी में लड़ने वाले हैं। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि सीना और रेंस का प्रोमो हर हफ्ते रॉ में देखने को मिलता है। देखना होगा कि इस धमाकेदार मैच में किस सुपरस्टार की जीत होती है।