स्मैकडाउन सुपरस्टार समीर सिंह को जबरदस्त एंकल इंजरी आई हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन में जिंदर महल का मुकाबला बॉबी रूड के साथ था। समीर का इस दौरान एंकल मुड़ गई और वो जमीन पर गिर गए। फैंस ने इसके बाद समीर सिंह को इस इंजरी से जूझते हुए देखा।
पिछले साल से सिंह ब्रदर्स और जिंदर महल की जोड़ी बनाई गई है। इन तीनों ने काफी धमाल मचाया। स्मैकडाउऩ लाइव, पीपीवी और लाइव इवेंट्स में हमेशा ये नजर आए है और दोनों ने जिंदर महल का अच्छा साथ दिया। समीर सिंह और सुनील सिंह ने जिंदर महल को चैंपियन बनाने में काफी मदद की हैं। 2017 में लगातार जिंदर महल ने WWE चैंपियनशिप डिफेंड की और इस दौरान हमेशा सिंह ब्रदर्स ने उऩका साथ दिया। पिछले साल के अंत में ही एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। स्मैकडाउऩ के इस हफ्ते के एपिसोड में जिंदर महल का पहला मैच यूनाइटेज स्टेट्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट के लिए जेवियर वुड्स के साथ हुए। उधर बॉबी रूड ने भी मोजो राउली को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। पहले ये फाइनल अगले हफ्ते होने वाला था लेकिन डेनियल ब्रायन आकर इस मैच को इस हफ्ते ही करा दिया। जिंदर महल ने बॉबी रूड को हराकर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की। इस सैगमेंट के दौरान ही समीर सिंह का एंकल मुड़ गया था। समीर सिंह की इंजरी के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं। उम्मीद ये जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में ये चोट उनकी खत्म हो जाएगी। जल्द ही वो जिंदर महल का रिंग में साथ देते हुए नजर आएंगे।