रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार माइक कनेलिस WWE प्रोग्रामिंग पर रैसलमेनिया 34 के बाद लौट सकते हैं। पिछले साल मारिया और माइक कनेलिस की जोड़ी ने स्मैकडाउन पर डैब्यू किया था। दोनों ही सुपरस्टार्स ‘Power of Love’ गिमिक में नजर आए थे। इस दौरान माइक कनेलिस को बैकस्टेज हीट (बैकस्टेज अधिकारियों की नाराज़गी) का सामना करना पड़ा था। WWE मैनेजमेंट का मानना था कि कंपनी के साथ साइन किए जाने के बाद से माइक अपने शरीर पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और उनकी फिज़िक भी कुछ खास नहीं थी। थोड़े समय में टीवी पर नजर आने के बाद कनेलिस एक दम से गायब हो गए। कुछ महीने पहले ही खबर सामने आई थी कि मारिया कनेलिस मां बनने वाली हैं। मारिया के प्रेग्नेंट होने की वजह से माइक कनेलिस भी छुट्टी पर चले गए हैं। रैसलिंग बिजनेस से जुड़े कई जानकारों का मानना है कि माइक कनेलिस रैसमलेनिया 34 के बाद स्मैकडाउन लाइव पर वापसी कर लेंगे। हाल में माइक ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की, जिसे देखकर लगता है कि वो पहले के मुकाबले अब काफी अच्छी शेप में आ गए हैं और जल्द ही वापसी भी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि माइक कनेलिस का असली नाम माइकल बैनेट है, जोकि TNA के लिए भी रैसलिंग कर चुके हैं। TNA के अलावा माइक रिंग ऑफ ऑनर और न्यू जापान प्रो रैसलिंग के लिए भी काम कर चुके हैं। माइक तो रैसलमेनिया 34 के बाद वापसी कर लेंगे लेकिन मारिया फिलहाल प्रेग्नेंट हैं। ऐसे में उनकी WWE वापसी 2018 में हो पाना नामुमकिन लग रहा है। हालांकि रॉ की 25वीं सालगिरह के मौके पर बाकी WWE विमेंस लैजेंड्स के साथ मारिया नजर आई थीं।