एलिमिनेशन चेंबर के पहले स्मैकाडउन का एपिसोड शानदार हुआ, चैंपियन जॉन सीना का मैच रैैंडी ऑर्टन के खिलाफ खेला गया लेकिन सीना ने इस मुकाबले को अपने नाम किया। इस मैच में वायट फैमिली ने भी दखल दिया लेकिन जीत सीना की हुई।
स्मैकडाउन लाइव में कई बड़े मैच हुए। एजे स्टाइल्स, बैरन कॉर्बिन, डीन एंब्रोज, दे मिज के बीच फैटल 4वें मैच हुआ। जहां पर बैरन कॉर्बिन ने जीत हासिल की। वहीं एलिमिनेशन चेंबर के लिए कुछ मैचों का एलान किया इस दौरान , रैंडी और ल्यूक हार्पर का मैच भी तय किया गया । जबकि विमेंस डिवीडन के लिए ड्यूल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया है। वहीं अपोलो क्रूज ने पूरानी दुश्मनी का बदला लेते हुए डॉल्फ जिगलर को मात दी।
देखा जाए तो एलिमिनेशन चेंबर से पहले स्मैकडाउन का ये एपिसोड बेहत शानदार रहा, और रोमांचक मैच देखने को मिले।
WWE स्मैकडाउन लाइव के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं-
(सीना vs ऑर्टन मजेदार मैच)Orton Vs Cena... Never gets old #SDLive
— Brent (@ForeverAWWEFan) February 8, 2017
(निकी और नटालिया का मैच शानदार होगा )
Can't wait for Nattie/Nikki #SDLive — Accurate Star Rater (@MenaceXV) February 8, 2017
( एलिमिनेशन चेंबर पहला पीपीवी है जो 3 विमेंस डिवीजन के मैच रख रहा है। )#EliminationChamber is the first PPV in #WWE history to have 3!!!!!!! women matches! #Raw can learn a little something from #SDLive
— Joel Romero (@joel_romero01) February 8, 2017
(जॉन सीना एलिमिनेशन चेंबर के लिए काफी तैयार दिख रहे है, सीना को ऐसे देख कर अच्छा लगा।John Cena is more than ready for the #EliminationChamber. I love his preparation and optimism. #TalkingSmack#SDLive
— Alexander The Great (@WWETheAlexander) February 8, 2017
( नोआमी ने बड़ी शानदार किक मारी चैंपियन एलैक्सा ब्लिस को )
#YowZa that was an amazing kick from @NaomiWWE to the side of @AlexaBliss_WWE head over the contract table!! #SDLive — ?☠amanda klatte ☠? (@skullak85) February 8, 2017
(समझ नहीं आ रहा है कि वायट फैमिली में कितने मेंबर है। )Can you really call it "The Wyatt Family" if there's only two members? Seems a little superfluous.... #SDLive
— Matt Nekrich (@Nekrichitron) February 8, 2017
( मुझे कभी डेनियल ब्रायन का म्यूजिक पसंद नहीं आया ) Published 08 Feb 2017, 11:00 IST
#WWE Confession: I have never liked Daniel Bryan's entrance music.#SDLive — Joe Marlowe (@HouseShow_Joe) February 8, 2017